धंसी आंखें, पिचका चेहरा, कंकाल जैसा शरीर, काम नहीं मिला तो ये एक्टर बना चौकीदार, हालत देख फैंस को आया तरस

Actor became Watchman: हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिया. लेकिन आज इस एक्टर की हालत ऐसी हो गई है कि इन्हें अपना पेट पालने के लिए चौकीदार बनना पड़ा.

Actor became Watchman: हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिया. लेकिन आज इस एक्टर की हालत ऐसी हो गई है कि इन्हें अपना पेट पालने के लिए चौकीदार बनना पड़ा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-29T165240.647

 Actor became Watchman: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलना काफी मुश्किल है, खासकर आउटसाइडर को. अगर किसी को काम मिलता भी है तो जरूरी नहीं है कि उन्हें लगातार काम मिले. अच्छे प्रदर्शन करने के बाद भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और इसके बाद भी जब उन्हें कोई फिल्म नहीं मिलती है तब वह मजबूरन एक्टिंग छोड़ने का फैसला करते हैं और पैसे कमाने के लिए कुछ दूसरा काम करने लग जाते हैं.

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

इसी बीच हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया जैसे कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके आज इस एक्टर की ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें अपने और परिवार के पालन-पोषण के लिए चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि सावी सिद्धू हैं, जो लखनऊ से हैं. 

धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा संग कर चुके हैं काम

सावी सिद्धू ने कानून की पढ़ाई की और फिर पढ़ाई के दौरान ही थिएटर करने लगे. फिर वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी आए. मॉडलिंग के दौरान उनके सिर पर एक्टर बनने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि अचानक एक दिन वह मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गये. मुंबई आकर सवी सिद्धू ने 1995 में फिल्म 'ठाकड़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्मके बाद वह 'ब्लैक फ्राइडे', 'पटियाला हाउस', 'डी-डे' जैसी कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे. वह धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा की ताकत में भी थे. लेकिन इतनी फिल्मो में काम करने के बाद भी आज इस एक्टर की हालत इतनी खराब है कि उन्हें चौकीदार का काम करना पड़ रहा है. 

New Project - 2025-04-29T165418.510

सिक्योरिटी गार्ड की करने लगे नौकरी

सावी सिद्धू को आखिरी बार फिल्म 'बेवकूफियां' में देखा गया था. इस फिल्म के बाद वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गए. वहीं पांच साल बाद एक्टर उस दौरान चर्चा में आए, जब उनका एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में एक्टर सावी सिद्धू को अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हुए देखा गया था, जिसने हर किसी को हौरान कर दिया. 

बताया क्यों हुए इंडस्ट्री से गायब

फिल्म कम्पैनियन ने जब सावी सिद्धू से संपर्क किया और उनसे इंडस्ट्री से अचानक गायब होने का कारण पूछा तो अभिनेता ने बताया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा था- "मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा हूं. पहले मैंने अपनी पत्नी को खो दिया. फिर मेरे पिता भी चल बसें, और मेरी मां भी नहीं रहीं और बाद में मेरे ससुराल वाले भी. मैं अकेला रह गया. मैं बिलकुल अकेला हूं और पेट पालने के लिए चौकीदारी कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मुन्नी के साथ लौट रहे ‘बजरंगी भाईजान', फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Savi Sidhu story Savi Sidhu wife Savi Sidhu movies actor became watchman Savi Sidhu struggle
      
Advertisment