'उड़ने की आशा' में सचिन को होगा रोशनी और तेजस पर शक, तेजस के हाथ से जाएगी जॉब

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का टीवी शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का टीवी शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'उड़ने की आशा' में सचिन

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' काफी मजेदार चल रहा है. शो कई दिनों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर छाया हुआ था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कि 20 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

तेजस के हाथ से जाएगी जॉब

शो में आप देखेंगे कि तेजस के हाथ से कनाडा वाली जॉब चली जाती है. वहीं रोशनी बोलती है कि उनको पैसे मिल गए हैं, वो ये घरवालों को नहीं बताएंगे. रोशनी कहती है कि तेजस कोई बिजनेस शुरू कर ले. तभी उन पैसों से रोशनी घर पर गिफ्ट लेकर आ जाती है और सबको एक झूठी कहानी सुनाती है और कहती है कि उसे उसके डैड ने पैसे दिए है. तेजस भी उसकी हां में हां मिलाता है. 

ईशा ने लिए सचिन के साइन

हालांकि रोशनी को पता नहीं होता है कि ईशा ने पेपर्स पर सचिन के साइन लिए होते हैं और सचिन रोशनी से सवाल-जवाब करता है. वहीं इतने सारे गिफ्ट्स देखकर रेणुका रोशनी की इज्जत करने लग जाती है और सायली को फिर से खरी-खोटी सुनाने लग जाती है. 

सचिन को होगा रोशनी और तेजस पर शक

वहीं सचिन रोशनी से परेश के हक के पैसे मांगता है और आकाश को भी कहता है कि तेरे भी हक का पैसा है तो मांग ले. वहीं परेश कहता है कि ये पैसे तो रोशनी के पापा ने उसे दिए हैं. अगर वो पैसे लेंगे तो ये शर्म की बात है. वहीं तेजस कहता है कि उनके पास और 15 लाख रुपए आने वाले हैं. वहीं रोशनी तेजस को रोकती है, तो सचिन को उन दोनों पर शक हो जाता है. अब देखना ये होगा कि क्या सचिन सच का पता लगा पाएगा. 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऋतुराज से शादी के लिए पूछेगी तेजस्विनी, शो में आएगा नया ट्विस्ट

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 20 march
      
Advertisment