Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 March 2025: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. जी हां, शो में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां, बीते दिन सीरियल में दिखाया गया था कि नील अपने अपरिवार से जूही से मिलने की इच्छा जाहिर करता है, वहीं अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी ऋतुराज को फोन करने करेगी. आइए आपको बताते हैं शो आगे क्या होने वाला है...
तेजस्विनी को ताना मारेंगे लक्ष्मी और सतीश
अब 'गुम है किसी के प्यार में' में सीरियल में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी और सतीश तेजस्विनी को ताना मारना शुरू करेंगे. लक्ष्मी उससे कहेगी कि पीतल चाहे कितना भी चमक ले, पीतल ही रहता है, हिरे की चमक हमेसाह ज्यादा रहती है और जमाई बाबू को भी पता चल गया कि इस घर में असली हिरा कौन है. वहीं सतीश भी उससे कहेगा कि ये लोग जब तक इस घर में रहेंगे, यहां कुछ नहीं हो सकता.
तेजस्विनी करेगी ऋतुराज को फोन
वहीं आप शो में आगे देखेंगे कि तेजस्विनी ऋतुराज को कॉल करेगी. इसके वो फोन उठता है और पूछता है कौन? इसके बाद तेजस्विनी कहती है कि बता तो दू कि कौन, लेकिन तुम पहचान पाओगे? और इसके बाद ऋतुराज उसे पहचान जाता है और उससे बताता है कि अमेरिका से आने के बाद उसे कॉल किया था लेकिन उसका नंबर बंद था.
शादी के लिए बात करेगी तेजस्विनी
वहीं ऋतुराज तेजस्विनी से मिलने के लिए कहेगा, लेकिन तेजस्विनी बताएगी कि वो इस समय नागपुर में है, और उससे नहीं मिल सकती. ऋतुराज उसे बताएगा कि वो उससे बात करने के लिए काफी बेताब था. वहीं इसके बाद तेजस्विनी ऋतुराज से पूछेगी कि क्या तुम मुझसे शादी करोगे? इसके बाद ऋतुराज उसकी बाते सुनकर हैरान हो जाएगा.
वो उससे कहेगा कि इस समय हमें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. ऋतुराज कहता है कि अभी तो न तुम्हरी उम्र है शादी के लिए और नाही मेरी. मुझे अपने करियर में बहुत कुछ करना है और मैं ऐसा नहीं कह रहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा शादी के बारे में तो मैंने अभी दूर-दूर तक नहीं सोचा है. इसके बाद तेजस्विनी उससे कहेगी कि उसने हालातों से मजबूर होकर ये सवाल किया था, लेकिन तुम मत समझना कि मैं शादी के मरी जा रही हूं.
ये भी पढ़ें: Chahal ने दी Dhanashree को इतने करोड़ एलिमनी, इन सेलेब्स को भी तलाक के बाद देनी पड़ी है मोटी राशि