Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 14 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
सचिन में दिखेगा बदलाव
शो में आप देखेंगे कि सचिन में नया बदलाव देखने को मिलता है. सचिन सुबह-सुबह गणपति बप्पा की आरती करता हुआ नजर आता है और प्रण लेता है कि वह अब घर की बात नहीं करेगा. वह कहता है कि लेकिन वह सायली के लिए एक नया कमरा जरूर बनाएगा. तेजस कहता है कि कल तो ऐसे बात कर रहा था जैसे कि अभी सायली को यहां से लेकर चला जाएगा.
सायली कहेगी गहने गिरवी की बात
वहीं परेश और रोशनी सचिन और सायली का मजाक उड़ाते है. तभी सायली एक शपथ लेती है और कहती है कि मुझे मेरे सचिन पर भरोसा है और वह मेरे लिए कमरा जरूर बनाएगा. वहीं सायली सचिन से गहने गिरवी रखने के लिए कहती है. जिसके बाद सचिन उसे मना कर देता है. सचिन उसे कहता है कि तुम मेरे लिए गहनों से ज्यादा जरूरी हो.
सचिन सायली करेंगे अपने कमरे की शुरुआत
दूसरी ओर तेजस को एक बड़ा ऑर्डर मिलता है और वो प्लान करती है कि वह सायली के गहने गिरवी रख देगी और जो पैसे आएंगे. उन्हें तेजस को दे देगी. वहीं शो में धमाका तो तब होगा जब गहने चोरी हो जाएंगे. वहीं अब देखना यह होगा कि आखिर सायली के गहने गए कहां. सचिन सायली के लिए ईट लेकर आएगा और दोनों अपने कमरे की शुरुआत कर देंगे.
ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में अभीरा जाएगी घर छोड़कर, दादी-सा देगी सलाह