YRKKH: शो में अभीरा जाएगी घर छोड़कर, दादी-सा देगी सलाह
शो में आप देखेंगे कि रूही अभीरा के पास पहुंचेगी और रूही को समझाएगी.
वहीं स्वर्णा और सुरेखा अभीरा को समझाते हुए नजर आएंगे.
जिसके बाद अभीरा उन सभी को समझाती है कि पूकी की वजह से उन में बहस हुई है.
शो में आपको जल्द ही देखने को मिलेगा कि दादी-सा अभीरा को घर छोड़कर जाने के लिए कहेगी.
जिसके बाद अभीरा घर छोड़कर चली जाएगी. वहीं अरमान को अभीरा के जाने का काफी दुख होगा.
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में लीप आने के बाद अरमान अभीरा को ढूंढने के लिए जाएगा.
वहीं पूकी रूही को अपनी मां समझ लेती है और अभीरा से नफरत करने लग जाती है.