Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 11 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
कमरे को लेकर होगी बहस
शो में आप देखेंगे कि एक बार फिर से कमरे को लेकर बहस शुरु हो गई है. कमरे को लेकर सारे भाई एक-दूसरे से बहस करते है. वहीं तेजस सचिन और सायली को सुना देता है और कहता है कि तुम दोनों घर पर राज करना चाहते हो.
रेणुका सुनाएगी सायली को
जिसके बाद सचिन उस पर हाथ उठा देता है. तभी रेणुका बीच में आ जाती है और सचिन को भला-बुरा सुना देती है. वहीं सचिन रेणुका को कुछ ऐसा जवाब देता है जो कि सबके दिल को छु जाता है. जिसके बाद रेणुका इन सब चीज के लिए सायली को दोष देती है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ, सलमान के बाद अब आमिर खान ने भी तोड़ी चुप्पी, सरकार से कर डाली ये मांग
सचिन सायली का क्यूट मोमेंट
इसी बीच तेजस नौकरी का मुद्दा उठा देता है. जिसके बाद रिया काफी ज्यादा नाराज हो जाती है. तभी सचिन भी तेजस को खरी-खोटी बातें सुनाता है. वहीं परेश आता है और कहता है कि वो अपना कमरा खाली कर देंगे. परेश फिर घर का हिसाब-खिताब करना शुरु कर देते है. जहां सचिन सायली का रोमांटिक मोंमेंट दिखता है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में दादी-सा अरमान को जड़ेगी थप्पड़, अभीरा को होगी तकलीफ
ये भी पढ़ें- Mothers Day 2025: 'भगवान हर जगह नहीं होता, इसीलिए उसने मां बनाई', ये हैं मां के लिए बेस्ट डायलॉग