YRKKH: शो में दादी-सा अरमान को जड़ेगी थप्पड़, अभीरा को होगी तकलीफ

शो में आप देखेंगे कि अरमान-अभीरा को पूकी के आसपास भी नहीं रहने देगा.

पूकी को बुखार हो जाता है. जिसके बाद अभीरा काफी ज्यादा परेशान हो जाती है.

तभी अरमान पूकी की हालत का जिम्मेदार अभीरा को ठहराता है और उसे सुना देता है.

वहीं पूकी को ऐसे देखकर अरमान अभीरा से बिना पूछे नैनी रखेगा.

यह देखकर अभीरा को काफी ज्यादा बुरा लगने वाला है और उसका दिल टूट जाएगा.

यह सब देखकर दादी-सा का पारा हाई हो जाएगा और वो अरमान को एक थप्पड़ जड़ देगी.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अभीरा को मदर्स डे पर एक सरप्राइज देती है.