Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 01 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
रोशनी करेगी कृष से वादा
शो में आप देखेंगे कि कृष रोशनी से कहता है कि वो उससे वादा करें कि पट्टी खुलने के बाद वो सबसे पहले अपनी आई को ही देखेगा. जिसके बाद रोशनी उससे वादा करती है और उसकी आरती करती है. वहीं तेजस रोशनी की आई और उसके बेटे की बेइज्जती करता है. जिसके बाद रोशनी उसे समझाती है और कहती है कि किसी के बारे में ऐसे नहीं कहना चाहिए.
रोशनी लगाएगी कृष को गले
जैसे ही कृष की पट्टी खुलती है वो सबसे पहले रोशनी को देखता है. वहीं सायली रोशनी को कृष के गले लगते हुए देख लेती है. जिसके बाद सुप्रिया उसका साथ देती है. वहीं दूसरी ओर सचिन और सायली रोशनी के बारे में बात करते है. सायली कहती है कि कभी रोशनी कृष के साथ आई जैसा करती है तो कभी एकदम ऐसे करती है जैसे की वो उसको पसंद नहीं करती है.
सचिन और सायली के बीच गलतफहमी
दूसरी ओर सचिन का दोस्त उसके घर उसको शादी का कार्ड देने के लिए आता है. जहां पर सचिन का वहीं पुराना मजाक शुरु हो जाता है. जिसे देखने के बाद रोशनी और रेणुका काफी ज्यादा खुश हो जाती है, लेकिन सायली काफी परेशान हो जाती है. सचिन कहता है कि मैं ये सब मजाक में नहीं बल्कि एक्सपिरियंस के साथ कह रहा हूं. अब देखना यह होगा कि क्या सचिन और सायली के रिश्ते के बीच कोई दरार आएगी या फिर होगा कोई नया ड्रामा.
ये भी पढ़ें- रणवीर-दीपिका ने इंस्टाग्राम के बॉस से की खास मुलाकात, एडम मोजेरी ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात