रणवीर-दीपिका ने इंस्टाग्राम के बॉस से की खास मुलाकात, एडम मोजेरी ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Ranveer Singh-Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बाॅलीवुड के पावर कपल इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोजेरी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Ranveer Singh-Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बाॅलीवुड के पावर कपल इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोजेरी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-01-May-2025-12-10-PM-4380

इंस्टाग्राम के बॉस से मिले रणवीर-दीपिका

Ranveer Singh-Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बाॅलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है, यही वजह है कि कपल से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा जाता है. इस वक्त भी ये कपल अपनी एक फोटो को लेकर ही चर्चा में बने हुए है, जिसमें दोनों  इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोजेरी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

इंस्टाग्राम के बॉस से मिले रणवीर-दीपिका

दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए और लगता है ये मौका कुछ खास था, क्योंकि इस दौरान दोनों के साथ इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी भी नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने डिनर के दौरान एडम मोसेरी से मुलाकात की और उनका इंडिया में गर्मजोशी से वेलकम किया. वहीं डिनर के बाद तीनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज भी दिया. 

एडम मोसेरी ने दिखाई मुलाकात की झलक

खबरों की माने तो तीनों की यह मुलाकात खास मानी जा रही है. वहीं इस मुलाकात की एक तस्वीर एडम मोसेरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा, "आज शाम मुझे मुंबई में शानदार और करिश्माई पावर कपल @deepikapadukone और @ranveersingh से मिलने का मौका मिला, और @papasbombay में बेहद लाजवाब खाना भी खाने को मिला." हालांकि एडम मोसेरी के इंडिया ट्रिप और दीपिका-रणवीर से हुई मुलाक़ात की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इतना तय है कि इंस्टाग्राम हेड की ये विज़िट लोगों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रही है. लोग कपल के इंस्टाग्राम हेड के साथ  मुलाकात को किसी संभावित कोलैबोरेशन या इनिशिएटिव से जोड़कर देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- रोमांस की निशानी 'लव बाइट' के साथ पकड़ी गई ये हसीना, वीडियो वायरल होते ही मचा तहलका

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh latest entertainment news actress deepika padukone Instagram boss adam mozzeri deepika padukone ranveer singh photo
      
Advertisment