रोमांस की निशानी 'लव बाइट' के साथ पकड़ी गई ये हसीना, वीडियो वायरल होते ही मचा तहलका

Ankita Lokhande Love Bite Video: 'बिग बॉस 17' फेम अंकिता लोखंडे हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं और ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान अंकिता अपना लव बाइट छिपाती नजर आईं हैं.

Ankita Lokhande Love Bite Video: 'बिग बॉस 17' फेम अंकिता लोखंडे हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं और ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान अंकिता अपना लव बाइट छिपाती नजर आईं हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-01-May-2025-11-28-AM-9872

अंकिता लोखंडे के गले पर दिखी लव बाइट

Ankita Lokhande Love Bite Video: 'बिग बॉस 17' फेम अंकिता लोखंडे टीवी का जाना-माना चेहरा है, जो अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. इस वक्त अंकिता के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें वह बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. लाइट पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रैस में एक्ट्रेस का अंदाज इस वीडियो में देखते ही बन रहा है. हालांकि लुक के अलावा लोगों की नजर वहां तक भी पहुंच गई, जिसे एक्ट्रेस बड़ी ही शिद्दत से छिपाने की कोशिश कर रही थीं. 

Advertisment

बोल्ड लुक में छाईं अंकिता

दरअसल, एक्ट्रेस का ये वीडियो समर्थ जुरेल के बर्थडे बैश का है, जिसमें अंकिता के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए और खूब मस्ती की. इस पार्टी के लिए अंकिता ने काफी बोल्ड आउटफिट कैरी किया था. हालांकि वो इस ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं नजर आ रही थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस किस तरह से कैमरे के सामने बार-बार अपनी ड्रेस के डीप नेक को ठीक करती दिखीं. हालांकि इसी बीच फैंस ने कुछ ऐसा देख लिया जिसके बाद हंगामा ही मच गया.

अंकिता लोखंडे के गले पर दिखी लव बाइट

दरअसल, अंकिता लोखंडे के गले पर एक लव बाइट नजर आ रही है. भले ही अंकिता ने कैमरे के आगे अपनी इस लव बाइट को छिपाने की कोशिश करती नजर आईं. लेकिन फैंस की पैनी आंखों से वो इसे छिपा नहीं पाईं. ऐसे में अब एक्ट्रेस का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरपल ह8ो गया है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स इसपर कमेंट करके लोगों से तरह तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने पूछा है किक्या वो अपनी लव बाइट दिखा रही हैं या फिर उसे छिपा रही हैं.

पार्टी में दोस्तों संग मचाया खूब धमाल

इस वीडियो के अलावा भी इस पार्टी से अंकिता लोखंडे की कई और वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो लाफ्टर शेफ के सितारों के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. वहीं विक्की जैन भी अंकिता लोखंडे के रंग में रंगे नजर आए. बता दें कि 'बिग बॉस 17' में अंकिता खूब सुर्खियों में रहीं. अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस 17' के घर में कदम रखा था.. इस दौरान शो में अंकिता की निजी जिंदगी की खूब चर्चा हुई. खासतौर पर उनके पति के साथ उनके झगड़े खूब लाइमलाइट में रहे. वहीं अंकिता इस शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं.

ये भी पढ़ें- Raid 2 X Review: अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2 हुई रिलीज, जानिए दर्शकों को कैसी लगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म?

Entertainment News in Hindi Viral Video Ankita Lokhande latest entertainment news vicky jain Ankita Lokhande-Vicky Jain Relationship Ankita Lokhande Love Bite Samarth Jurel Birthday Bash
      
Advertisment