/newsnation/media/media_files/2025/05/01/YOjqkWARZXG4dXtJcFj5.jpg)
'रेड 2' को लेकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Raid 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'रेड 2 (Raid 2)' आज 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं, जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है, जो साल 2018 में आई फिल्म रेड का सिक्वल है. अजय देवगन इस फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, तो वहीं रितेश देशमुख पावरफुल नेता दादाभाई की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद अब 'रेड 2' को लेकर रिव्यू भी सामने आने लगे हैं. मीडिया रिव्यू के अलावा अब लोग ट्वीटर पर भी फिल्म को देखने के बाद अपना रिक्शन देते नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि लोगों को अजय देवगन की फिल्म कैसी लग रही है.
'रेड 2' को लेकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा हैं. जहां अजय देवगन के फैंस इस फिल्म को हिट बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे वन टाइम वॉच मूवी बताया है. एक यूजर ने लिखा है- 'रेड 2 एक सच्ची, हार्डकोर, पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है. फिल्म का मूल, दिल और आत्मा आम आदमी है और निर्देशक ने इसे वैसा ही बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन काम किया है क्योंकि वह कहानी के पैमाने को बढ़ाता है जो दिल्ली और राजस्थान के दिलों से होते हुए दिल्ली शहर में प्रवेश करती है.'
#Raid2 is a true-blue, hardcore, paisa vasool entertainer.
— Upala KBR ❤ (@upalakbr999) May 1, 2025
The core, heart & soul of the movie is the common man & the director does an excellent job to keep it that way as he ups the scale of the story which travels across the heartlands of Delhi & Rajasthan to enter the city of… pic.twitter.com/X3kfQ7UbRh
एक यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी बनाम सत्ता की एक मनोरंजक कहानी, रेड 2 अपनी मजबूत कथा के लिए जानी जाती है, जो भ्रष्ट लोगों को काबू करने की अथक भावना को प्रदर्शित करती है. अजय देवगन ने शांत लेकिन उग्र व्यवहार के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे किरदार यादगार बन गया है.'
#Raid2Review : ⭐⭐⭐⭐ ✨
— Suraj (@MRSURAJ1782) May 1, 2025
A gripping tale of honesty versus power, #Raid2 stands out for its strong narrative, showcasing the relentless spirit of taming the corrupt.#AjayDevgn delivers a stellar performance with a calm yet fierce demeanor, making the character both memorable
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रेड 2 एक मनोरंजक कहानी है, जिसमें सीट को छूने वाला नरेशन और अजय देवगन और रितेश देशमुख द्वारा प्रथम श्रेणी का अभिनय है. राज कुमार गुप्ता का निर्देशन और कहानी कहने का तरीका उनकी पहली फिल्म की तरह ही बेहतरीन है, कुरकुरा और सटीक.'
#Raid2 is an entertaining story, edge of the seat kinda narration and first-class performances by #AjayDevgn & #RiteshDeshmukh. Raj Kumar Gupta's direction & storytelling is flawless as his first film, crisp and to the point. (4/5)#Raid2Reviewpic.twitter.com/DbMxIr3bmw
— Afroj Hussain (@TheAfroj) May 1, 2025
Absolutely stunning first half of #Raid2
— TheStarThings (@TheStarThings) May 1, 2025
एक यूजर ने लिखा- 'Raid2 का पहला भाग बेहद शानदार रहा.' वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म को पैसा वसूल फिल्म बताया है.