अनुष्का शर्मा ने इटली के सबसे महंगे रिजॉर्ट में लिए थे विराट कोहली संग सात फेरे, देखिए 90 करोड़ की रॉयल वेडिंग की एक झलक

Anushka sharma wedding cost: अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी कर ली थी. अनुष्का और विराट की शादी बॉलीवुड की सबसे रॉयल शादियों में से एक है. इटली के टस्कनी में हुई इस शादी में लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Anushka sharma wedding cost: अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी कर ली थी. अनुष्का और विराट की शादी बॉलीवुड की सबसे रॉयल शादियों में से एक है. इटली के टस्कनी में हुई इस शादी में लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-01T092820.326

देखिए अनुष्का-विराट की रॉयल वेडिंग की झलक

Anushka sharma wedding cost: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में गिनी जाने वाली अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी रॉयल वेडिंग में लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग इटली के टस्कनी के ‘बोर्गो फेनोशिएटो’ नाम के रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे. यह रिजॉर्ट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट है. अपनी शादी की खबर अनुष्का और विराट ने कानो-कान किसी को नहीं होने दी थी. बेहद गुपचुप अंदाज में इस शादी की सभी तैयारियां पूरी की गई थी.

Advertisment

शादी में आए मेहमानों पर किये 45 करोड़ खर्च

‘विरुष्का’ के इस गठबंधन में शामिल होने के लिए सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया था. कहा जाता है कि ‘बोर्गो फेनोशिएटो’ रिजॉर्ट में सिर्फ 44 मेहमान ही एक साथ ठहर सकते हैं. यहां प्रति व्यक्ति एक हफ्ते रुकने का खर्चा लगभग एक करोड़ रुपये आता है. यानि हिसाब लगाएं तो अनुष्का और विराट ने यहां सिर्फ मेहमानों के रुकने के लिए ही 45 करोड़ के आसपास खर्चा किया होगा.

New Project - 2025-05-01T092442.150

अनुष्का ने पहना था 30 लाख का वेडिंग आउटफिट

इसके अलावा, अनुष्का और विराट दोनों ने ही सेलीब्रेटी डिजाइनर सब्यासाची के डिजाइन किए हुए वेडिंग आउटफिट्स पहने थे. दोनों के आउटफिट्स की कीमत भी लाखों में थी.अनुष्का ने शादी में जो पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था, उसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जाती है. इसके अलावा दुल्हन बनी अनुष्का के गहनों के चर्चे भी हर कहीं हुए थे.

New Project - 2025-05-01T092537.919

3 करोड़ की थी वेडिंग ज्वेलरी

अनुष्का की वेडिंग ज्वेलरी भी डिजाइनर सब्यासाची ने ही डिजाइन की थी, जिसमें कुंदन और पिंक कलर के मोतियों का काम था. इनकी कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जाती है. 

New Project - 2025-05-01T092455.304

रिसेप्शन में भी खर्चें करोड़ों

इटली में गुपचुप शादी करने के बाद मिस्टर एंड मिसेज कोहली ने दिल्ली और मुंबई में दो शानदार रिसेप्शन होस्ट किए थे, जिनमें देश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. विराट-अनुष्का के दिल्ली वाले रिसेप्शन की हाइ-लाइट बने थे पीएम मोदी. नवविवाहित जोड़े को आशिर्वाद देने के लिए पीएम मोदी खुद मेहमान बनकर आए थे. पांच सितारा होटल ‘ताज’ में हुई इस पार्टी में पंजाब की शान कहे जाने वाले सिंगर गुरदास मान ने अपने गानों से समां बांध दिया था. इस पार्टी में राजनीतिक और खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.

New Project - 2025-05-01T093037.538

रिस्पेशन में पहनी 5 लाख की बनारसी साड़ी 

अपने वेडिंग रिस्पेशन के लिए अनुष्का ने सिंदूरी लाल रंग की बनारसी साड़ी को चुना था. सब्यासाची की डिजाइन की हुई इस साड़ी की कीमत 5 लाख रुपये बताई जाती है. इसके अलावा अनुष्का ने मोती और डायमंड जड़ा हैवी चोकर हार पहनी थी, जिसकी कीमत भी लाखों में थी.

New Project - 2025-05-01T092957.404

मुंबई में भी मनाया था जश्न

तो वहीं, अपने बॉलीवुड और क्रिकेट फ्रेंड्स के लिए इस कपल ने मुंबई में भी एक पार्टी होस्ट की थी. इस मौके पर भी अनुष्का-विराट सब्यासाची के डिजाइन्ड आउटफिट में ही दिखे थे. दोनों की शादी के इस जश्न में शाहरुख खान, अंबानी परिवार, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, युवराज सिंह जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी. कहना पड़ेगा अपने शादी से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक विराट और अनुष्का ने अपने ‘जश्न ए इश्का’ पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा डाले थे.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में जन्मी अनुष्का शर्मा ने देखा था पत्रकार बनने का ख्वाब, फिर ऐसे पलटी किस्मत और बन गईं टॉप हीरोइन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news Sabyasachi celebrity wedding Anushka Sharma Wedding anushka sharma birthday Actress Anushka Sharma personal life anushka sharma wedding cost virat anushka wedding anushka sharma wedding outfit
      
Advertisment