/newsnation/media/media_files/2025/04/19/I92A0Xzzn25KwHI8OT3j.jpg)
उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)
Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है.शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 19 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
तेजस को फील होगी इंसल्ट
शो में आप देखेंगे कि ममता ने जो सचिन को एसी दिलवाया था. वो सचिन वापस कर देता है. जिसके बाद पूरे घर में भूचाल आ जाता है. वहीं तेजस दुकान में जाता है तो उसे काफी इंसल्ट फील होता है. वहीं ममता तेजस और आकाश के सचिन के खिलाफ कान भरती है. वहीं घर में सब के मन में एक ही सवाल होता है कि सचिन ने एसी वापस क्यों किया.
ममता करेगी दुकान पर हंगामा
ममता तेजस की दुकान पर हंगामा करती है. जिससे की कस्टमर वापस चले जाते हैं और तेजस पर भरोसा नहीं करते है. ममता जो 1.5 लाख का एसी वापस कर देती है. जिसके बाद रोशनी का गुस्सा सचिन पर टूट पड़ता है. रोशनी समझ नहीं पाती कि कौन सही है और कौन गलत.
सायली देगी रेणुका को जवाब
दूसरी ओर रेणुका सायली को कहती है कि वो रोशनी के पति तेजस के लिए अलग से खाना बनाएं. जिसके बाद सायली मना कर देती है और वहीं रेणुका सायली को ताना मारने लगती है और कहती है तुम दोनों पति-पत्नी हम लोगों से बदला ले रहे हो क्योंकि हमने तुम्हें सोने नहीं दिया था. अब आनेवाले एपिसोड में देखना होगा कि सायली की बात का रेणुका क्या जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत, इन फिल्मों को किया पीछे
ये भी पढ़ें- 'बालिका वधू' की 'दादी सा' को जिंदगी भर चुभता रहा ये गम, अपने आखिरी समय में हुईं पाई- पाई को मोहताज