'बालिका वधू' की 'दादी सा' को जिंदगी भर चुभता रहा ये गम, अपने आखिरी समय में हुईं पाई- पाई को मोहताज

Surekha Sikri Birth Anniversary: सुरेखा सीकरी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सीरियल 'बालिका वधू' से उन्होंने हर दिल में अपनी जगह बनाई. चलिए आपको 'दादी सा' के शुरुआती करियर के बारे में बताते हैं.

Surekha Sikri Birth Anniversary: सुरेखा सीकरी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सीरियल 'बालिका वधू' से उन्होंने हर दिल में अपनी जगह बनाई. चलिए आपको 'दादी सा' के शुरुआती करियर के बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
sorrow kept troubling her life in her last days she became dependent on every penny......

Surekha Sikri Birth Anniversary

Surekha Sikri Birth Anniversary: टीवी सीरयल बालिका वधु की 'दादी सा' को तो हर कोई जानता है. जी हां, मशूहर ऐक्‍ट्रेस सुरेखा सीकरी ने इस किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. अब भले ही सुरेखा सीकरी हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन अब भी वो फैंस के दिलों में बसती हैं. बता दें, 16 जुलाई 2021 को 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रही थी. शरीर के बाएं हिस्से में पेरालिसिस के कारण वह खुद से चल-फिर भी नहीं पा रही थीं. 

Advertisment

उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, तो वहीं एक्ट्रेस टीवी पर भी खूब छाईं. लेकिन कहा जाता है कि उन्हें अपने फिल्मी करियर को लेकर हमेशा एक बात का दुख रहा. आइए आपको उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर बताते हैं, उनसे जुड़ी कुछ बातें. 

इस फिल्म से किया था डेब्यू

आपको बता दें सुरेखा सिकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 में गुलाम भारत में हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्‍ल‍िम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद 1971 में नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाख‍िला लिया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी. सुरेखा ने बड़े पर्दे पर 1978 में डेब्‍यू किया. उनकी पहली फिल्म थी 'किस्सा कुर्सी का', जिसमें उनके किरदार का नाम 'मीरा' था. शबाना आजमी, राज किरण और उत्‍पल दत्त की ये फिल्म एक पॉलिटिकल सटायर थी. फिल्‍म में सुरेखा ने डेब्‍यू तो किया, लेकिन उन्‍हें बहुत ज्‍यादा नोटिस नहीं किया गया. 

एक के बाद एक फिल्‍में हुई रिलीज 

सिनेमा की दुनिया में साल दर साल उनकी एक के बाद एक फिल्‍में रिलीज होने लगीं. 'नसीम', 'सरफरोश', 'जुबैदा', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए', 'बधाई हो' और आख‍िरी फिल्‍म 'घोस्‍ट स्‍टोरीज' तक में सुरेखा सीकरी ने हर तरह के छोटे बड़े रोल किए. लेकिन इसके बाद भी सुरेखा सिकरी को वो मुकाम नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें चाह थी. 

सुरेखा सिकरी के जीवन में एक दर्द जरूर रहा कि वो कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं बना पाईं. अपने जीवन के आखिरी महीनों में वो आर्थिक तंगी का भी शिकार रहीं. इलाज के लिए खर्च बढ़ रहा था और लॉकडाउन की वजह से कामकाज भी ठप था. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड से मदद की अपील भी की थी.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: मुन्ना भाई के सर्किट कभी बेचते थे लिपस्टिक-पाउडर, अब हैं इतने करोड़ संपत्ति के मालिक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Surekha Sikri Surekha Sikri's photo Surekha Sikri TV Serial Surekha Sikri Birth Anniversary
      
Advertisment