Arshad Warsi Birthday: आप भी ने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई तो जरूर देखी होगी. वहीं उसमें सर्किट का किरदार निभाने वाले एक्टर अरशद वारसी को भी लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन आपको मालूम है अरशद के लिए लोगों के दिलों पर राज करना इतना आसान नहीं था. जी हां, सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है, जिसके बाद अरशद ने इस मुकाम को हासिल किया. चलिए अरशद वारसी के जन्मदिन पर आपको बताते हैंम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
एक्टर से पहले थे सेल्समैन
दरअसल, 19 अप्रैल शनिवार को अरशद अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं, उनकी कुछ खास बातें, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. बता दें, एक्टर बनने से पहले अरशद एक सेल्समैन थे और लिपस्टिक-पाउडर बेचा करते थे. उनपर बचपन में ही दुखों का पकड़ टूट गया था. अरशद ने 14 साल की उम्र में ही आपने माता-पिता दोनों को खो दिया था.
माता-पिता के निधन के बाद अरशद के लिए घर चलाना काफी मुश्किल था. इस वजह से उन्हें अपनी 10वीं की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी और काम करना शुरू करना पड़ा था.
सेल्समैन बनकर बेचे लिपस्टिक-पाउडर
उस समय अरशद के हालात काफी ख़राब हो गए थे, जिसकी वजह से वो सेल्समैन बन गए थे और घर-घर जाकर लिपस्टिक और पाउडर बेचा करते थे. वहीं इसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया. इसके बाद उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था. इस ग्रुप को ज्वाइन करने के बाद अरशद ने बतौर कोरियोग्राफर काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने ठिकाना और काश फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. इसके बाद उन्हें अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम करने का भी मौका मिला. फिर अरशद ने अपना डांस स्कूल भी खोला.
जया बच्चन की वजह से बने हीरो
वहीं इसके बाद जया बच्चन की एक बार अरशद वारसी पर डांस कोरियोग्राफ करते हुए नजर पड़ी और उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म में उन्हें कास्ट किया. ये फिल्म तो नहीं लेकिन इसका एक गाना हिट हो गया. पहली फिल्म के बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने कई फिल्मों के काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस से मिली. इस फिल्म में उन्होंने सर्किट का किरदार निभाया और हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस गए.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद वारसी की टोटल नेटवर्थ करीब 325 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है. इस दौलत के साथ ही उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के काफी अमीर कलाकारों में की जाती है.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की गलती की वजह से मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, 'शोले' के सेट पर हुआ था बड़ा हादसा