Sholay Film Incident: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' अब तक की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म को दर्शकों का जो प्यार मिला वो शायद ही अब तक किसी फिल्म को मिला होगा. वहीं फिल्म में जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की दोस्ती की मिसाल भी लोग आज तक देते हैं. इनकी दोस्ती से इस फिल्म को एक अलग ही पहचान मिली थी. इस फिल्म को रिलीज हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन आज भी फिल्म का आकर्षण कम नहीं हुआ है. आए दिन फिल्म और उससे जुड़े किस्से सुर्खियों में रहते हैं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था बड़ा हादसा
लेकिन क्या आप इस फिल्म से जुड़ा वो किस्सा जानते हैं, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बची थी. दरअसल, खुद बिग बी ने केबीसी के एक एपिसोड में ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि 'शोले' फिल्म के क्लाईमेक्स की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने एक सीन में असली गन में कारतूस भर लिया था. यही नहीं धर्मेंद्र ने इस गन से फायर कर दिया और यह गोली अमिताभ बच्चन के कान के ठीक बगल से निकल गई थी. इस घटना के बाद से अमिताभ बच्चन एकदम सन्न रह गए थे.
धर्मेंद्र से अमिताभ पर चला दी थी गोली
अमिताभ बच्चन ने बताया कि , 'जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें धर्मेंद्र नीचे थे और मैं ऊपर पहाड़ी पर खड़ा था. धर्मेंद्र ने सीना खोला और हाथ में गोलियां उठाईं, उन्होंने कई बार रिटेक किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिससे वह गुस्से में लाल हो गए थे. ऐसे में जब अगली बार डायरेक्टर ने धर्मेंद्र से सीन करने के लिए कहा तो गुस्से में धर्मेंद्र ने पास में रखी असली गोलियां बंदूक में डाली और बिग बी पर चला दी. गनीमत रही कि बिग बी को कुछ हुआ नहीं. धर्मेंद्र का निशान चूक गया था और गोली अमिताभ बच्चन के कान के पास से निकलकर चली गई. धर्मेंद्र की गलती की वजह से अमिताभ मरते-मरते बचे थे. वही बिग बी ने जब ये किस्सा सुनाया था तो उनके फैंस भी ये सुनकर काफी चौंक गए थे.
ये भी पढ़ें- आमिर खान-शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड संग बिताई खूबसूरत शाम, लव बर्ड्स के साथ जुनैद भी आए नजर