/newsnation/media/media_files/2025/04/18/VJdZnutMZZrl1QLyxFEy.jpg)
एक ही फ्रेम में दिखें लव बर्ड्स
Aamair khan -shikar dhawan seen with their girlfriend: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाकर हर किसी को चौंका दिया था. इस दौरान उन्होंने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं. वहीं जबसे आमिर ने गौरी संग अपने रिश्ते का एलान किया है , तब से वह लागातार उनके साथ स्पाॅट हो रहे हैं.
एक ही फ्रेम में दिखें लव बर्ड्स
अब हाल ही में एक बार फिर आमिर को गौरी के साथ देखा गया. हालांकि इस दौरान उनके साथ तलाकशुदा क्रिकेटर शिखर धवन भी अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड सोफी शाईन संग नजर आए. आमिर-शिखर की उनकी गर्लफ्रेंड संग की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि इन लव बर्ड्स के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद भी नजर आ रहे हैं.
सोफी ने दिखाई खूबसूरत शाम की झलक
इस तस्वीर को क्रिकेटर शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाईन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें आमिर खान ने ग्रे कुर्ते के साथ डेनिम जींस पहनी तो वहीं गौरी स्प्रैट शॉर्ट कुर्ता और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. वहीं सोफी ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. वहीं, शिखर ने ट्राउजर और टीशर्ट कैरी की हुई थी. इस तस्वीर में सभी काफी खुशमिजाज मूड में दिख रहे हैं, जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने साथ में काफी अच्छा वक्त बिताया. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सोफी ने कैप्शन में लिखा था- “ब्यूटीफुल इवनिंग”. फिलहाल सोफी द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. स्टार्स की आशिकी इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर्स की घिनौनी हरकतों का हुआ पर्दाफाश, अनाया बांगर को कई खिलाड़ियों ने भेजे न्यूड्स, एक ने बनाना चाहा संबंध