/newsnation/media/media_files/2025/04/18/6f1DqDSenMTZopmeUEYf.jpg)
क्रिकेटर्स को लेकर किया ये दावा
Anaya Bangar: भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) का बेटा आर्यन जबसे लड़की बने हैं तब से लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि आर्यन अब अनाया बनकर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों के बीच छाए रहती हैं. अनाया हाल ही में भारत आई हैं और यहां आकर उन्होंने डांस करना और घूमना फिरना शुरू कर दिया है. वह भी लड़कियों की तरह आम जिंदगी जीने लग गई हैं.
अनाया ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी
इसी बीच अब हाल ही में अनाया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बात की है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले दावे भी किए हैं. अनाया ने इंटरव्यू के दौरान दावा किया है कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी न्यूड फोटोज भेजी थी. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि एक पूर्व क्रिकेटर तो ऐसा भी था जो उनके साथ सोना चाहता था.
इस वजह से छिपाई अपनी असली पहचान
इस इंटरव्यू के दौरान अनाया से पूछा गया कि आपको कब लगा कि आपने गलत लिंग चुन लिया है. इस पर अनाया ने कहा, 'मैं जब नौ साल की थी तो मम्मी उनके कपड़े चुराकर पहनती थी. फिर शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है. मैंने कई जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है. मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि पापा एक क्रिकेटर थे.ऐसे में बहुत सी चीजें ध्यान रखनी पड़ी थी. वहीं जब मैं विदेश में थी और मैंने सर्जरी करवा ली तब पिता ने कहा कि तुम क्रिकेट खेलना छोड़ दो अब तुम्हारी कोई जगह नहीं.
क्रिकेटर्स को लेकर किया ये दावा
वहीं इस इंटरव्यू के दौरान अनाया ने यह बी बताया कि जब उन्होंने लड़की बनने का फैसला किया तब उनके ही साथियों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया था. हालांकि लड़की बनने के बाद मुझे समर्थन भी मिला. इसी दौरान अनाया ने कुछ क्रिकेटर्स के बारे में चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा 'कुछ क्रिकेटर्स तो ऐसे भी थे जो मुझे अपनी न्यूड फोटो तक भेजते थे.' वहीं अनाया ने आगे एक क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह महान थे, ऐसे में मैनें उन्हें अपने मन की बात कहनी चाही. तब उन्होंने कहा कि चलो तुम्हारी कार में चलते हैं मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं. हालांकि इस दौरान अनाया ने किसी का नाम रिवील नहीं किया है. अनाया ने कहा कि यह सब झेल पाना बहुत ही मुश्किल था. अब अनाया का क्रिकेटर्स को लेकर किया गया ये दावा इस वक्त सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- स्टेज 4 कैंसर की वजह से बिगड़ती जा रही इस मशहूर एक्टर की हालत, इलाज के लिए करणवीर मेहरा ने मांगी मदद