Vibhu Raghave Cancer Treatment: दुनियाभर में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इस खतरनाक बीमारी से सेलेब्स भी अछूता नहीं है . इन दिनों कई सेलेब्स कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान से लेकर बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा तक का नाम शामिल है. वहीं आपको बता दें कि एक और टीवी एक्टर हैं, जो इस जानलेवा बीमारी की वजह से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
स्टेज 4 के कैंसर से जूझ रहे एक्टर
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उनका नाम विभु राघव है.विभु राघव टीवी शो 'निशा और उसके कजिन्स' में देखा गया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी जाना जाता था. बता दें कि एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में उनके दोस्त और 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके इलाज के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगी है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/NkJub7wlxGIs6fMgrGtz.jpg)
करणवीर मेहरा ने दोस्त विभु के लिए मांगी आर्थिक मदद
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विभु राघव की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए तस्वीर शेयर की है. वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस तस्वीर के साथ लंबा नोट भी लिखा है. करणवीर मेहरा ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘ये पोस्ट हमारे खूबसूरत दोस्त विभु के लिए है, जो 4 स्टेज के कोलन कैंसर से पीड़ित हैं. उनका टाटा अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. हमें उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है और ढेर सारी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की भी. हमें आप सभी से पहले भी काफी मदद मिली है. इस बार भी उनके लिए धन जुटाने की उम्मीद है. कृपया उनका इलाज कराने में हमारी मदद करें. आप जो भी राशि दे सकें, वह दे सकते हैं. आप सभी का धन्यवाद.’
सिंपल कौल ने भी इलाज के लिए फंड किए थे इकट्ठा
बता दें कि करणवीर मेहरा से पहले एक्ट्रेस सिंपल कौल ने भी उनके इलाज के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. इससे पहले विभु राघव के कुछ और दोस्तों और शुभचिंतकों ने भी उनके इलाज के लिए फंड इकट्ठा किया था, लेकिन अभी तक के ट्रीटमेंट में वह सब खर्च हो चुका है. ऐसे में करणवीर मेहरा ने एक बार फिर से उनके इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है.
विभु ने शेयर किया था वीडियो
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में विभु ने कीमोथेरेपी के दूसरे स्टेज से गुजरते हुए अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अब कैंसर उनके लीवर, रीढ़, हड्डियों और फेफड़ों तक फैल गया है, जो कि बहुत डराने वाला है.
ये भी पढ़ें- MI vs SRH: IPL 2025 में लोगों को मिल गई नई क्रश, 'जन्नत' एक्ट्रेस सोनल चौहान को देख वानखेड़े स्टेडियम में क्रेजी हुए फैंस