/newsnation/media/media_files/2025/04/18/uQQRXqRsX5pGXOEwG0vV.jpg)
सोनल चौहान को वानखेड़े स्टेडियम में देख बावले हुए फैंस
MI vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और एसआरएच (MI vs SRH) के बीच खेला गया. दोनों टीम के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला, हालांकि मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से एसआरएच को हराकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच इस मैच के दौरान बॉलीवुड 'जन्नत गर्ल' सोनल चौहान ,स्टैंड में देखी गईं और उनकी उपस्थिति ने इस शाम में चार-चांद लगा दिया.
कैजुअल लुक में छाईं सोनल चौहान
सोनल चौहान कैजुअल कपड़े पहने और अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करके छा गईं. स्टेडियम से सामने आईं उनकी तस्वीरें लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. वह इन तस्वीरों में अपनी सादगी से हर किसी का मन मोहती नजर आ रही है. फिलहाल सोनल अपनी इस सिंपल लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं.
This is Sonal Chauhan . pic.twitter.com/rhz52AS7gf
— GIRISH VIRAT SHARMA (@GIRISHVIRA11741) April 18, 2025
फैंस ने की बॉलीवुड में वापसी की मांग
फैंस सोनल की इन तस्वीरों के देख उनकी खूबसूरती की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. स्टेडियम से ली गई तस्वीरों और वीडियो से टाइमलाइन भर गई. उनकी इस उपस्थिति ने सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी के बारे में चर्चाओं को फिर से हवा दे दी है, कई लोगों ने बॉलीवुड में वापसी की मांग भी की है. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'वह एक अलग ही तरह की लड़की है', जबकि दूसरे ने कहा, 'कोई बिना कुछ किए इतना बेदाग कैसे दिख सकता है? हमें सोनल की फिल्मों में वापसी चाहिए!' वहीं एक दूसरे ने लिखा, 'ऐसा तो नहीं था कि उससे ज़्यादा खूबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखी थी. पर पता नहीं क्यों उसके चेहरे से मेरी नज़र हटती नहीं थी.' इसी तरह से तमाम फैंस सोनल की स्टेडियम से सामने आई इन तस्वीरों को देख कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
Viral girl Sonal said My favourite player is Rohit Sharma and I have said this many a times🥹❣️ pic.twitter.com/n39i912d5z
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) April 17, 2025
इस क्रिकेटर को करने आई थीं सपोर्ट
वहीं इसके अलावा सोनल का एक वीडियो भी सामने आया है, जो मैच खत्म होने के बाद का है. इस दौरान वह जैसे ही स्टेडियम से बाहर आती हैं, पैप्स उनसे पोज देने के लिए रिक्वेस्ट करने लग जाते हैं. इसके बाद वह स्माइल करते हुए पैप्स को पोज देने लगती हैं. इसी दौरान उनसे कोई ये सवाल करता है कि आप किसको सपोर्ट करने आई थीं? तो इसका जवाब देते हुए सोनल कहती हैं कि मैनें कितनी बार कहा है कि मेरे फेवरेट रोहित शर्मा हैं, मैं उन्हीं को सपोर्ट करने आई थीं. इस दौरान वह कैमरे के सामने रोहित शर्मा के नाम की टी-शर्ट भी फ्लॉन्ट करती है. सोनल इस दौरान भी अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: प्रीति जिंटा से लेकर काव्या मारन तक, ये हैं IPL टीमों की अमीर महिलाएं, जिनके पास है करोड़ों की दौलत