Udne ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो ने अपनी दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 8 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
तेजस मांगेगा मंदिर में भीख
शो में आप देखेंगे कि तेजस मंदिर में जाकर भीख मांगता है. जिसे सचिन और सायली देख लेती है. जिसके बाद सचिन को बहुत बुरा लगता है और वो उससे पूछता है कि तुम ऐसे भीख क्यों मांग रहे हो. कम से कम आई बाबा की इज्जत के बारे में तो सोच वो अगर देखेंगे तो उन्हें कितना बुरा लगेगा.
तेजस बताएगा सचिन को सच
सचिन तेजस को लेकर जाता है कि तभी तेजस बोलता है कि सचिन मुझे छोड़, मैं 6 बजे तक यही रहूंगा. वहीं एक भिखारी बोलता है कि ये नया है यहां पर इसको एक बाबा ने टोटका बताया है. जिसके बाद तेजस सचिन को बताता है कि एक बाबा ने उसे ये आइडिया दिया है.
रेणुका सुनाएगी तेजस को
सचिन और सायली तेजस को समझाते है कि तभी सारे भिखारी सचिन की तारीफ करते है. वहीं तेजस सचिन को वहां पर भला बुरा कहने लग जाता है. जिसके बाद सचिन उसे समझाता है. वहीं सचिन और सायली तेजस को अपने साथ घर लेकर जाते हैं. जहां पर रेणुका भिखारी को देखकर उसे खरी खोटी सुनाती है.
रोशनी कहेगी ऐसी बात
वहीं, तेजस रेणुका को अपनी शक्ल दिखाता है. जिसके बाद रेणुका शॉक्ड हो जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते है. तभी रौशनी भी वहां आ जाती है और वो भी शॉक्ड हो जाती है. वहीं सचिन सबको उसकी सच्चाई बताता है. वहीं दूसरी ओर रिया आकाश के होटल उससे मिलने के लिए जाती है और उससे कहती हैं कि उसे उसके साथ घर जाना है. तभी दोनों घर में एंट्री कर लेते है. जिसके बाद रोशनी कुछ ऐसा कह देती है कि जिससे सबका मूड खराब हो जाता है.
ये भी पढ़ें- IIFA 2025: शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारे जयपुर में देंगे परफॉर्मेंस, जोरों पर हैं रिहर्सल