Breaking News: पश्चिम बंगाल के भारी बारिश, कोलकाता के कई इलाकों में हुआ जलभराव
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मंगल को चमकी इन नंबर वालों की लक, पलक झपकते ही मिली ढेर सारी खुशियां
US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कर रहा कारोबार
अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव को बताया 'भाई', बोले- 'वो मेरे पसंदीदा अभिनेता'
तमिलनाडु: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत
बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

'उड़ने की आशा' में तेजस का सच आएगा सामने, रोशनी करेगी सबका मूड खराब

Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो टीआरपी चार्ट में भी छाया हुआ है.

Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो टीआरपी चार्ट में भी छाया हुआ है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'उड़ने की आशा' में रौ

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो ने अपनी दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 8 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

तेजस मांगेगा मंदिर में भीख

शो में आप देखेंगे कि तेजस मंदिर में जाकर भीख मांगता है. जिसे सचिन और सायली देख लेती है. जिसके बाद सचिन को बहुत बुरा लगता है और वो उससे पूछता है कि तुम ऐसे भीख क्यों मांग रहे हो. कम से कम आई बाबा की इज्जत के बारे में तो सोच वो अगर देखेंगे तो उन्हें कितना बुरा लगेगा.

तेजस बताएगा सचिन को सच

सचिन तेजस को लेकर जाता है कि तभी तेजस बोलता है कि सचिन मुझे छोड़, मैं 6 बजे तक यही रहूंगा. वहीं एक भिखारी बोलता है कि ये नया है यहां पर इसको एक बाबा ने टोटका बताया है. जिसके बाद तेजस सचिन को बताता है कि एक बाबा ने उसे ये आइडिया दिया है.

रेणुका सुनाएगी तेजस को

सचिन और सायली तेजस को समझाते है कि तभी सारे भिखारी सचिन की तारीफ करते है. वहीं तेजस सचिन को वहां पर भला बुरा कहने लग जाता है. जिसके बाद सचिन उसे समझाता है. वहीं सचिन और सायली तेजस को अपने साथ घर लेकर जाते हैं. जहां पर रेणुका भिखारी को देखकर उसे खरी खोटी सुनाती है.

रोशनी कहेगी ऐसी बात

वहीं, तेजस रेणुका को अपनी शक्ल दिखाता है. जिसके बाद रेणुका शॉक्ड हो जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते है. तभी रौशनी भी वहां आ जाती है और वो भी शॉक्ड हो जाती है. वहीं सचिन सबको उसकी सच्चाई बताता है. वहीं दूसरी ओर रिया आकाश के होटल उससे मिलने के लिए जाती है और उससे कहती हैं कि उसे उसके साथ घर जाना है. तभी दोनों घर में एंट्री कर लेते है. जिसके बाद रोशनी कुछ ऐसा कह देती है कि जिससे सबका मूड खराब हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- IIFA 2025: शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारे जयपुर में देंगे परफॉर्मेंस, जोरों पर हैं रिहर्सल

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 08 march
      
Advertisment