उड़ने की आशा में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, रेणुका को फटकार लगाएगी आजी, तो सचिन करेगा ये काम

Udne Ki Aasha Spoiler: इन दिनों टीवी शो 'उड़ने की आशा' खूब पसंद किया जा रहा है. तो आइए हम आपको बिना देर किए बताते हैं कि 21 मई के एपिसोड में अब क्या दिखाया जाएगा.

Udne Ki Aasha Spoiler: इन दिनों टीवी शो 'उड़ने की आशा' खूब पसंद किया जा रहा है. तो आइए हम आपको बिना देर किए बताते हैं कि 21 मई के एपिसोड में अब क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Udne Ki Aasha Written Update in hidni 21 May 2025 know here

Udne Ki Aasha Written Update

Udne Ki Aasha Spoiler: इन दिनों टीवी शो 'उड़ने की आशा' खूब पसंद किया जा रहा है. जी हां, ये शो टीआरपी में भी नंबर 2 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शानदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाई हुई है. तो ऐसे में आइए हम आपको बिना देर किए बताते हैं कि 21 मई के एपिसोड में अब क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

रेणुका और तेजस को है इस बात का डर

अब शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर में बर्थडे पार्टी की तैयारी चल रही. सब तैयार हो जाएंगे, लेकिन सायली अब भी अपने सादे कपड़ों में होगी. जब उससे पूछा जाएगा कि उसने आजी के दिए गहने क्यों नहीं पहने, तो रेणुका और तेजस घबरा जाएंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर नकली गहनों की सच्चाई सामने आ गई, तो वो घर से निकाल दिए जाएंगे. 

रेणुका की डांट लगाएगी आजी 

इसके आगे आप शो में देखेंगे कि, आकाश आजी को इंप्रेस करने के लिए खुद से खाना बनाएगा, जिसे देखकर उसकी सावित्री बहुत खुश हो जाएगी. इधर तेजस गिफ्ट के बारे में सोचकर और भी हैरान हो जाएगा और समझ नहीं पाएगा कि वो आजी को क्या देगा. इस बीच, सावित्री के कहने पर सायली उन नकली गहनों को पहनकर सामने आएगी. आजी सायली को देखकर बेहद खुश हो जाती है. वहीं सायली की मां और उसकी बहन भी पार्टी में आएंगे. दोनों को देख रेणुका ताना मारेगी. रेणुका, जूही का मज़ाक उड़ा रही होगी तभी आजी उसे डांट देगी.

इसके साथ ही आप देखेंगे कि सायली उदास रहेगी, क्योंकि सचिन घर नहीं आया होगा और फोन भी नहीं उठा रहा. जूही उसकी परेशानी समझ जाती है. बस यहीं पर आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 'किसी चीज के लिए नेवर कभी नहीं कहना चाहिए', क्या Hera Pheri 3 में हो सकती है परेश रावल की वापसी?

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki aasha udne ki asha Udne ki asha upcoming twist Udne ki asha promo Udne ki asha episode
      
Advertisment