Paresh Rawal Hera Pheri 3: हर कोई बेसब्री ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहा है. इस फिल्म के दो पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे और फैंस ने बाबू भैया, श्याम और राजू की तिगड़ी को काफी पसंद किया था. ऐसे में फिल्म मेकर्स जल्द ही पॉपुलर फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं. लेकिन फिल्म का तीसरा पार्ट बनने से पहले ही कास्ट को लेकर विवाद छिड़ता हुआ दिख रहा है. ये विवाद परेश रावल के फिल्म को छोड़ने की वजह से शुरू हुआ है.
क्या परेश रावल फिल्म में वापसी करेंगे?
परेश रावल ने जब से हेरा फेरी 3 छोड़ी है उसके बाद से उनके फैंस परेशान हैं. हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के पीछे कई वजह सामने आ रही हैं. लोग अपने अपने कयास लगा रहे हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या वो फिल्म में वापसी करेंगे के नहीं. जी हां, परेश रावल ने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने हेरा फेरी 3 को क्यों छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने बताया है कि क्या फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर सकते हैं.
वापसी को लेकर क्या बोले परेश रावल?
परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे पता है कि कई लोगों को शॉक लगा है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त कॉम्बो बनता है. सच तो ये है कि मैंने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि इसका हिस्सा हूं. फ़िलहाल तो यही फ़ाइनल है. मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए नेवर कभी नहीं कहना चाहिए. कोई नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है.'
ये भी पढ़ें: 18 साल पहले सुष्मिता सेन को इस सवाल के जवाब ने बनाया था मिस यूनिवर्स, ताज पहनते ही बहने लगे थे आंसू, एक्ट्रेस ने खास पलों की शेयर की फोटोज