Sushmita Sen Celebrates Anniversary: सुष्मिता सेन वो अदाकारा हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. 49 साल की उम्र में भी ये हसीना गजब कि फिट और ग्लैमरस दिखती हैं. हालांकि जब वो मिस यूनिवर्स बनी थीं तो उस दौरान तो उनके चार्म की कुछ और ही बात थी. उस वक्त वो इतनी मासूम और इतनी खूबसूरत दिखती थीं कि कोई भी उन्हें एकटक देखता ही रह जाए. इसी बीच अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने पुराने दिनों की यादों को फिर से रिफ्रेश करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसपर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
18 साल पहले सुष्मिता सेन बनी थीं मिस यूनिवर्स
सुष्मिता सेन से साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर इतिहास रच दिया था. एक्ट्रेस 21 मई 1994 को 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय थीं. ऐसे में आज एक्ट्रेस अपनी जीत के 31 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. इस जश्न को मनाते हुए सुष्मिता ने उस समय की ढेर सारी फोटोज भी शेयर की हैं. जिसमें वो मिस यूनिवर्स का ताज पहने नजर आ रही हैं. कुछ में उनके नाम की अनाउंसमेंट के बाद के एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहे हैं.
सुष्मिता सेन ने पोस्ट में कही दिल की बात
सुष्मिता सेन ने अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- '31 साल पहले, जब मैं 18 साल की थी, मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. ये भारत की पहली जीत थी. इस जीत ने मेरी जिंदगी बदल दी. इससे मेरे लिए दुनिया के दरवाजे खुल गए और मुझे बहुत कुछ सीखने, देखने और समझने को मिला.'
इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब
बता दें कि प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में सुष्मिता सेन ने जिस सवाल का जवाब देकर खिताब जीता था, वो ये था कि 'आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- 'औरत होना भगवान का एक खूबसूरत तोहफा है, जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए. एक बच्चे का जन्म एक मां से होता है, जो एक औरत है. वह एक आदमी को दिखाती है कि देखभाल, शेयर करना और प्यार करना क्या होता है. यही एक औरत होने का सार है.' सुष्मिता सेन के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी जजेस को इंप्रेस कर दिया था. इसी जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज दिलवाया था.
ये भी पढ़ें- 'मैं पूरी तरह से टूटा हुआ हूं', सुनील शेट्टी को लगा धक्का, परेश रावल के 'Hera Pheri 3' फिल्म छोड़ने पर कह डाली ये बड़ी बात