Udne Ki Aasha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. जी हां, ये शो टीआरपी में भी नंबर 2 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शानदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाई हुई है. तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 19 मई के एपिसोड में अब क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
आजी का बर्थडे
अब शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आजी का बर्थडे आने वाला है, जिसे लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है. पूरे घर को अच्छे से सजाया गया है. सभी आजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी कार रहे हैं. वहीं जब सचिन को पता चलता है कि उसकी आजी का बर्थडे है, तो वो खुशी से झूम उठता है. इसी बीच सचिन और सायली आजी को उनके बर्थडे पर एक गिफ्ट देने के बारे में सोचते हैं.
आजी को ये गिफ्ट देना चाहते हैं सचिन सायली
आप इसके आगे सीरियल में देखेंगे कि काफी देर सोचने के बाद सचिन सायली से कहता है कि मुझे आजी को ऐसा गिफ्ट देना है, जिसे वो जिंगदीभर याद रखें. वहीं थोड़ी देर बाद सचिन सायली से कहता है कि मुझे आजी को सोने की चैन देनी है, जिसके बाद सायली उससे कहते है कि हम सोने की चैन की कहां से देंगे. लेकिन इसके बाद सायली सचिन से कहती है कि मेरे पास जो गेहने हैं वो गिरवी रख देते हैं. फिर हम आजी के लिए सोने की चैन ले लेंगे.
रेनू को लगेगा झटका
इसके बाद ये सोचते हैं कि बात हम कैसे कहंगे, तो सचिन कहता है कि हम बाबा से कहेंगे और वो आई से कहेंगे, जिसके बाद परेश सचिन की आई से कहता है कि सारे गहने लेकर आ और सायली को देदे. ये सुनकर उसका मुंह खुला का खुला रह जाता है. ऐसे में अब आगे जो भी होगा वो काफी मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें: मोनॉकिनी पहन कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट इस शख्स के साथ पूल में मस्ती करती आईं नजर, फोटो हुई वायरल