मोनॉकिनी पहन कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट इस शख्स के साथ पूल में मस्ती करती आईं नजर, फोटो हुई वायरल

Alia Bhatt viral photo: आलिया भट्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक शख्स के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. कपूर खानदान की बहू को किसी और के साथ देखकर अब फैंस रणबीर कपूर के बारे में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New dv dProject (90)

आलिया इस शख्स के साथ पूल में आई नजर

Alia Bhatt viral photo: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में आलिया ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. इस तस्वीर में आलिया रेड कलर की मोनॉकिनी पहन एक शख्स के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. अब आलिया की ये तस्वीर देख हर कोई रणबीर कपूर के बारे में पूछता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisment

आलिया इस शख्स के साथ आई नजर

दरअसल, आलिया ने जिस शख्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट का बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा है. दोनों ही एक साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं और तस्वीर में आलिया भट्ट के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल देखने को मिल रही है. तस्वीर में जिस तरह की बॉन्डिंग आलिया और ईशान के बीच दिख रही है, उससे साफ है कि ईशान सिर्फ शाहीन ही नहीं, बल्कि उनकी बहन आलिया के भी अच्छे दोस्त बन गए हैं. आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ग्लूमी मंडे + पूल बूट कैंप, ईशान मेहरा की ओर से.' यानी ये पूल पार्टी ईशान मेहरा ने ही रखी है. आलिया और ईशान की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इसपर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. 

MixCollage-19-May-2025-12-58-PM-3613

कौन हैं ईशान मेहरा? 

एक शख्स ने आलिया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- 'आखिर रणबीर कहां हैं?' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'रणबीर को ये तस्वीर देखकर जलन हो सकती है', एक ने आलिया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कैमरे के पीछे शाहीन हैं या फिर रणबीर?'  बता दें कि ईशान एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक और फिटनेस इंथूजियास्ट हैं. एथलेटिक बैकग्राउंड के अलावा उन्हें लेखन और स्टैंड-अप कॉमेडी में भी रुचि है.  

ये भी पढ़ें- थाइलैंड जा रही थी ये एक्ट्रेस, तभी पुलिस ने मर्डर केस में एयरपोर्ट से धर-दबोचा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें who is shaheen bhatt boyfriend Alia bhatt with shaheen boyfriend Ishaan Mehra Alia Bhatt Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment