श्रेया घोषाल-अलका याग्निक को भी Kiss कर चुके हैं उदित नारायण, पुराना Video हो रहा है वायरल

Udit Narayan Viral Video: उदित नारायण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो श्रेया घोषाल और अलका याग्निक को स्टेज पर अचानक किस करते नजर आ रहे हैं.

Udit Narayan Viral Video: उदित नारायण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो श्रेया घोषाल और अलका याग्निक को स्टेज पर अचानक किस करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Udit

Image Source- Social Media

Udit Narayan Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. सिंगर ने एक कॉन्सर्ट पर कई फीमेल फैंस को किस कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. इन सबके बीच सिंगर का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal) और अलका याग्निक (Alka Yagnik) जैसी दिग्गज सिंगर्स को स्टेज पर अचानक किस करते नजर आ रहे हैं. उनके इस अंदाज को देख दोनों हसीनाओं का मुंह बन जाता है. 

Advertisment

उदित नारायण ने किया Kiss

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित नारायण स्टेज पर हैं और श्रेया घोषाल अवॉर्ड रिसीव करने के लिए आती हैं. फिर सिंगर उन्हें अवॉर्ड देते हैं और अचानक उनके गाल पर किस कर देते हैं. ये देख  श्रेया शॉक हो जाती है. उनका चेहरा बन जाता है, लेकिन फिर वो स्माइल करने लगती है. इसी तरह से उदित नारायण अलका  याग्निक के गालो पर भी किस करते हैं. जिससे वो भी शॉक्ड हो जाती हैं. एक्टर की इस हरकत को देख लोग उन्हें  'उदित हाशमी' बोल रहे हैं. 

सिंगर ने दी सफाई

हाल ही में फीमेल फैंस को किस करने वाले वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद उनका रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा- 'क्या मैंने कभी खुद को, अपने परिवार को या अपने देश को शर्मिंदा करने के लिए कुछ किया है?' तो फिर मैं अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है. मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा, शुद्ध और अटूट बंधन है. आपने सो कॉल्ड निंदनीय वीडियो में जो देखा वह मेरे और मेरे फैंस के बीच प्यार है. वे मुझे और मैं उनसे प्यार करता हूं.'

ये भी पढ़ें- फीमेल फैंस को देख खुद को रोक नहीं पाए उदित नारायण, सरेआम 'चूमते' आए नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Udit Narayan Alka yagnik Shreya Ghosal udit narayan video Udit Narayan Viral Kissing Video Udit Narayan Kissing Video
      
Advertisment