New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/6i11fKQOhfLDZxpRrmYe.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Udit Narayan Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज के लोग दीवाने हैं. उन्होंने 'पहला नशा', 'जादू तेरी नजर', 'फूलो सा चेहरा तेरा' जैसे कई हिट गाने गाए हैं और घर-घर पहचान बनाई. इस बीच सिंगर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस भड़क गए है. वीडियो में सिंगर अपनी फीमेल फैंस के साथ कुछ ऐसी हरकत करते दिखें कि लोगों ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया. चलिए देखते हैं आखिर वीडियो में ऐसा क्या है.
#UditNarayan went from Icon to super lewd in just a minute!
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) January 31, 2025
A singer of his stature should be super conscious of his deeds in public. 😭
I never post content like this but ye kya hi dekh liya aaj 😭😭
pic.twitter.com/DzhTzGIG0j
हाल ही में, उदित नारायण एक शो में परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस दौरान वो अपनी कई फीमेल फैंस (Udit Narayan Kiss Female Fans) को किस करते नजर आए. हुआ यू कि फीमेल फैन सिंगर के साथ सेल्फी लेने आ रही थी तो सिंगर ने पहले तो उनके साथ फोटो क्लिक करवाई. उसके बाद गले लगाकर किस किया. एक के बाद एक फैंस के साथ सिंगर ने ऐसा ही किया. हद तो तब हुई जब उदित नारायण ने एक फैन के गाल कि जगह होठों पर ही किस कर लिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
उदित नारायण का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए है. एक ने लिखा- 'उदित नारायण. सच में? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती’ दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे बताओ कि ये AI है! क्या ये बुरा सपना है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्होंने आखिरी वाली लड़की को छेड़छाड़ करने वाले की तरह होंठ पर किस किया.' एक ने तो ये तक कह दिया कि बड़े सिंगर होने के चलते उनका ये व्यवहार बहुत गंदा है.
ये भी पढ़ें- 'तू इस लायक नहीं', MMS लीक होने के बाद 'महाकुंभ' पहुंची एक्ट्रेस, तो लोग करने लगे ट्रोल