Bhojpuri Actress Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों के कई प्राइवेट वीडियो लीक हो जाते हैं. इससे बड़े सितारें भी बच नहीं पाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की एक हसीना अपने MMS वीडियो को लेकर खूब चर्चा में आई थी. वहीं, अब ये हसीना अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची. एक्ट्रेस ने संगम में डुबकी लगाते हुए अपनी ढेर सारी फोटोज और वीडियो शेयर की है. लेकिन एक्ट्रेस को महाकुंभ में देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
महाकुंभ पहुंची ये एक्ट्रेस
हाल ही में भोजपुरी डांसिंग क्वीन त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटो और वीडियो शेयर की. एक वीडियो में तो एक्ट्रेस अपना चेहरा छिपाते हुए भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने संगम में डुबकी लगाते हुए भी फोटो शेयर की है. इस दौरान वो कभी साड़ी तो कभी सूट पहने दिखें. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'Mahakumbh Snan गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती । नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु.' वहीं, एक्ट्रेस का महाकुंभ पहुंचना लोगों को रास नहीं आ रहा है.
एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/sxFvJgWkLNUGf79JMC66.jpg)
त्रिशा कर मधु को महाकुंभ में देख लोग भड़क गए है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सब पाप धूल गया.' दूसरे ने लिखा- 'तू इस लायक नहीं', तीसरे ने लिखा- 'मंदिर में पूजा करने से पाप नहीं कट ते.' वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि 'इज्जत जाने के बाद पूजा करनी नहीं आएगी.' बता दें, तीन साल पहले तृषा कर मधु का कथित एमएमएस वीडियो वायरल (Trisha Kar Madhu MMS Video) हो गया था, जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई थी. इस वजह से एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- 4 सालों के बाद अक्षय कुमार के हाथ लगी 100 करोड़ी फिल्म, 'Sky Force' ने कर लिया इतना कलेक्शन