एड शूट का झांसा देकर डायरेक्टर ने फ्रेंच महिला से किया रेप, सलमान-अक्षय संग कर चुका है काम

Casting Director Rape News: एक फ्रांसीसी महिला के साथ रेप की घटना सामने आई हैं. मामले में सलमान-अक्षय संग काम कर चुके एक डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है.

Casting Director Rape News: एक फ्रांसीसी महिला के साथ रेप की घटना सामने आई हैं. मामले में सलमान-अक्षय संग काम कर चुके एक डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
casting director rape news

Casting Director Rape News

Casting Director Rape News: उदयपुर में टूरिस्ट वीजा पर आई एक फ्रांसीसी महिला के साथ रेप की घटना सामने आई थी. अब इस मामले में हिंदी सिनेमा में कास्टिंग का काम करने वाले एक डायरेक्टर का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आरोपी डायरेक्टर को पकड़ लिया है. वहीं, आरोपी ये  दावा कर रहा है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं ये डायरेक्टर इंडस्ट्री में सलमान-अक्षय संग भी काम कर चुका है. 

Advertisment

इस डायरेक्टर पर लगा रेप का आरोप 

फ्रांसीसी महिला के साथ रेप के मामले में कास्टिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ ओझा (siddharth ojha) का नाम सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने एड शूट करने के लिए महिला को बुलाया था. वो 22 जून को उदयपुर आई और पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट साहित कई रेस्टोरेंट में इसे लेकर शूटिंग भी की गई. इसके बाद रात को एक पोर्टी रखी गई, जहां स्मोक के बहाने फ्रांसीसी महिला को अपने फ्लैट पर लेकर गया. जहां उसके साथ इस दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. 

सलमान-अक्षय संग किया काम 

29 साल के डायरेक्टर सिद्धार्थ ओझा को इंडस्ट्री में पुष्पराज के नाम से जानते हैं. ये  एक कास्टिगं कंपनी का मालिक और कई बड़े बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है. इसने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए भी कास्टिंग की है. फिल्मों के अलावा वो, एड,गाने और सीरियल में भी कास्टिंग करता है. हादसे के बाद सिद्धार्थ चित्तौड़गढ़ की ओर भागने की फिराक में लगा था, लेकिन हाईवे पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी का कहना है कि वो ‘हनी ट्रैप’ का शिकार हुआ है. कुछ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने साजिश रचकर उसे फंसाया है.

ये भी पढे़ं- शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से क्या है कनेक्शन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan akshay-kumar latest entertainment news latest news in Hindi rape NEWS casting director arrested मनोरंजन न्यूज़ france tourist rape
      
Advertisment