/newsnation/media/media_files/2025/06/25/shubhanshu-shukla-2025-06-25-20-34-49.jpg)
shubhanshu shuklalatest news in hindi
Shubhanshu Shukla Connection Swades Film: स्पेस में भारत 41 साल बाद इतिहास रचने जा रहा है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ( Shubhanshu Shukla ) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो चुके हैं. शुभांशु शुक्ला Axiom Mission-4 के तहत वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, इसी के साथ वो राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले देश के दूसरे नागरिक है. लेकिन क्या आपको पता है कि शुभांशु शुक्ला का शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से गजब का कनेक्शन जुड़ गया है. वो क्या चलिए जानते हैं.
क्या है शाहरुख की फिल्म से कनेक्शन
Pass the Aux! The #Ax4 crew share their launch-day playlist. pic.twitter.com/YwCp0Is6cF
— Axiom Space (@Axiom_Space) June 25, 2025
दरअसल, शुभांशु शुक्ला ( Shubhanshu Shukla) Axiom-04 की लॉन्चिंग के दौरान स्पेस जाते समय शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश (Swades) का एक खास गाना सुनते हुए गए. उन्होंने Axiom-04 की प्लेलिस्ट में 'यूं ही चला चल राही यूं ही चला चल राही' गाने को ऐड किया है. कहा जा रहा है कि ये गाना शुभांशु को नई उड़ान भरने को प्रोत्साहित करता है. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश 2004 में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था. ये गाना उदित नारायण, कैलाश खेर और हरिहरन ने मिलकर गाया है.
शुभांशु ने किया पहला पोस्ट
After 41 years, India's flag will fly in space again.
— Shubhanshu Shukla (@IndiaInSky) June 25, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/9BJKHeCjNZ
वहीं, उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के साथ पहला मैसेज भी शेयर किया था. उन्होंने बताया कि 41 साल बाद भारत फिर से अंतरिक्ष पर परचम लहराने वाला है. उन्होंने इसे कमाल की राइड बताया. शुभांशु ने कहा- 'कंधे पर देश का तिरंगा है. जो हर पल ये एहसास कराता है कि इस मिशन पर मैं अकेले नहीं हूं बल्कि सभी भारतीय मेरे साथ हैं. ये भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआ है.' शुभांशु ने पोस्ट में हर एक देशवासी से इस यात्रा का हिस्सा बनने को कहा है.
ये भी पढ़ें- 'हम बहुत पहले ही अलग हो जाते', शादी के 26 साल बाद काजोल का पति अजय संग कैसा है रिश्ता?