शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से क्या है कनेक्शन?

Shubhanshu Shukla Connection Swades Film: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान उनका शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से गजब का कनेक्शन जुड़ गया है. वो क्या चलिए जानते हैं.

Shubhanshu Shukla Connection Swades Film: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान उनका शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से गजब का कनेक्शन जुड़ गया है. वो क्या चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shubhanshu shukla

shubhanshu shuklalatest news in hindi

Shubhanshu Shukla Connection Swades Film: स्पेस में भारत 41 साल बाद इतिहास रचने जा रहा है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ( Shubhanshu Shukla ) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो चुके हैं. शुभांशु शुक्ला  Axiom Mission-4 के तहत वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, इसी के साथ वो  राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले देश के दूसरे नागरिक है. लेकिन क्या आपको पता है कि शुभांशु शुक्ला का शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से गजब का कनेक्शन जुड़ गया है. वो क्या चलिए जानते हैं. 

Advertisment

क्या है शाहरुख की फिल्म से कनेक्शन

दरअसल, शुभांशु शुक्ला ( Shubhanshu Shukla) Axiom-04 की लॉन्चिंग के दौरान स्पेस जाते समय शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश (Swades) का एक खास गाना सुनते हुए गए. उन्होंने  Axiom-04 की प्लेलिस्ट में 'यूं ही चला चल राही यूं ही चला चल राही' गाने को ऐड किया है. कहा जा रहा है कि ये गाना शुभांशु को नई उड़ान भरने को प्रोत्साहित करता है. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश 2004 में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था. ये गाना उदित नारायण, कैलाश खेर और हरिहरन ने मिलकर गाया है.

शुभांशु ने किया पहला पोस्ट

वहीं, उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला  ने देशवासियों के साथ पहला मैसेज भी शेयर किया था. उन्होंने बताया कि 41 साल बाद भारत फिर से अंतरिक्ष पर परचम लहराने वाला है. उन्होंने इसे कमाल की राइड बताया. शुभांशु ने कहा- 'कंधे पर देश का तिरंगा है. जो हर पल ये एहसास कराता है कि इस मिशन पर मैं अकेले नहीं हूं बल्कि सभी भारतीय मेरे साथ हैं. ये भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआ है.' शुभांशु ने पोस्ट में हर एक देशवासी से इस यात्रा का हिस्सा बनने को कहा है.  

ये भी पढ़ें- 'हम बहुत पहले ही अलग हो जाते', शादी के 26 साल बाद काजोल का पति अजय संग कैसा है रिश्ता?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news latest news in Hindi Swades मनोरंजन न्यूज़ Shubhanshu Shukla shubhanshu shukla axiom 4 mission
      
Advertisment