/newsnation/media/media_files/2025/11/09/twinkle-khanna-trolled-social-media-on-her-statement-said-kids-these-days-change-partners-like-cloth-2025-11-09-14-07-45.jpg)
Twinkle Khanna Troll On Social Media
Twinkle Khanna Troll On Social Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस शो काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती हैं, जिसमें वो कई सेलिब्रिटीज को बुलाती हैं. हालांकि, ट्विंकल हाल ही में एक बयान के कारण विवादों में घिर गईं हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
ट्विंकल खन्ना ने दिया बयान
ट्विंकल खन्ना ने शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में आजकल के युवाओं के रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे भी बतौर गेस्ट शामिल थीं. इसी बीच रैपिड-फायर सेगमेंट के दौरान ट्विंकल ने कहा, 'आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी पार्टनर बदल लेते हैं.' इस पर फराह, अनन्या और काजोल तीनों ही सहमत नहीं दिखीं, और ट्विंकल के बयान से असहमत हो गए. काजोल ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'हम आज के बच्चे नहीं हैं, आप भी आज के बच्चे नहीं हैं.'
ट्विंकल का पक्ष
इस पर ट्विंकल खन्ना ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा, 'हमारे जमाने में तो ये था कि 'लोग क्या कहेंगे?' लेकिन अब लोग ज्यादा ओपन हैं और शायद यही अच्छा है.' हालांकि, उनका ये बयान काफी विवादित साबित हुआ.
— Random_Things (@RandomThings241) November 7, 2025
यूजर्स का गुस्सा
ट्विंकल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जी हां, कई यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'मैं पहले ट्विंकल खन्ना को समझदार समझता था, लेकिन अब वो हर एपिसोड के साथ और भी खराब होती जा रही हैं. वो अब एक घटिया लड़की जैसी लगने लगी हैं.'
Biggest mistake of #AkshayKumar was marrying #TwinkleKhanna 🤦
— Random Cine Mood (@RandomCineMood) November 7, 2025
How can she say such things on a national platform 😬#Bollywood#TwoMuchOnPrime#Kajol#AnanyaPandaypic.twitter.com/7umpGThmKU
इतना ही नहीं, बल्कि कुछ यूजर्स ने उन्हें 'मोहल्ले की आंटी' तक कह दिया, जबकि एक यूजर ने कहा, 'ट्विंकल खन्ना से शादी करना अक्षय कुमार की सबसे बड़ी गलती थी.'
Biggest mistake of #AkshayKumar was marrying #TwinkleKhanna 🤦
— Random Cine Mood (@RandomCineMood) November 7, 2025
How can she say such things on a national platform 😬#Bollywood#TwoMuchOnPrime#Kajol#AnanyaPandaypic.twitter.com/7umpGThmKU
ये भी पढ़ें: Mastiii 4 के ट्रेलर पर फैंस लुटा रहे प्यार, कर रहे भर-भरकर कमैंट्स, यहां देखें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us