'आज के बच्चे कपड़ों की तरह पार्टनर बदलते हैं', ट्विंकल खन्ना के बयान पर भड़के यूजर्स बोले - 'वह एक घटिया लड़की जैसी लगती हैं'

Twinkle Khanna Troll On Social Media: ट्विंकल खन्ना हाल ही में एक बयान के कारण विवादों में घिर गईं हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Twinkle Khanna Troll On Social Media: ट्विंकल खन्ना हाल ही में एक बयान के कारण विवादों में घिर गईं हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Uma Sharma
New Update
Twinkle Khanna Trolled social media on her statement said Kids these days change partners like cloth

Twinkle Khanna Troll On Social Media

Twinkle Khanna Troll On Social Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस शो काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती हैं, जिसमें वो कई सेलिब्रिटीज को बुलाती हैं. हालांकि, ट्विंकल हाल ही में एक बयान के कारण विवादों में घिर गईं हैं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

ट्विंकल खन्ना ने दिया बयान

ट्विंकल खन्ना ने शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में आजकल के युवाओं के रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे भी बतौर गेस्ट शामिल थीं. इसी बीच रैपिड-फायर सेगमेंट के दौरान ट्विंकल ने कहा, 'आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी पार्टनर बदल लेते हैं.' इस पर फराह, अनन्या और काजोल तीनों ही सहमत नहीं दिखीं, और ट्विंकल के बयान से असहमत हो गए. काजोल ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'हम आज के बच्चे नहीं हैं, आप भी आज के बच्चे नहीं हैं.'

ट्विंकल का पक्ष

इस पर ट्विंकल खन्ना ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा, 'हमारे जमाने में तो ये था कि 'लोग क्या कहेंगे?' लेकिन अब लोग ज्यादा ओपन हैं और शायद यही अच्छा है.' हालांकि, उनका ये बयान काफी विवादित साबित हुआ.

यूजर्स का गुस्सा

ट्विंकल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जी हां, कई यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'मैं पहले ट्विंकल खन्ना को समझदार समझता था, लेकिन अब वो हर एपिसोड के साथ और भी खराब होती जा रही हैं. वो अब एक घटिया लड़की जैसी लगने लगी हैं.'

इतना ही नहीं, बल्कि कुछ यूजर्स ने उन्हें 'मोहल्ले की आंटी' तक कह दिया, जबकि एक यूजर ने कहा, 'ट्विंकल खन्ना से शादी करना अक्षय कुमार की सबसे बड़ी गलती थी.'

ये भी पढ़ें: Mastiii 4 के ट्रेलर पर फैंस लुटा रहे प्यार, कर रहे भर-भरकर कमैंट्स, यहां देखें

Too Much With Kajol and Twinkle Twinkle Khanna Trolled Twinkle Khanna
Advertisment