Mastiii 4 के ट्रेलर पर फैंस लुटा रहे प्यार, कर रहे भर-भरकर कमैंट्स, यहां देखें

Social Media Users on Mastiii 4 Trailer: जब से मस्ती 4’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, तब से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं लोगों के कमैंट्स पर...

Social Media Users on Mastiii 4 Trailer: जब से मस्ती 4’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, तब से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं लोगों के कमैंट्स पर...

author-image
Uma Sharma
New Update
Mastiii 4 Trailer

Social Media Users on Mastiii 4 Trailer

Social Media Users on Mastiii 4 Trailer: ‘मस्ती 4’ के मेकर्स ने जब से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, तब से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. जी हां, ग्रैंड विजन के साथ इस बार ये सुपरहिट फ्रैंचाइज और भी बड़े स्केल पर लौट आई है, जिसमें हंसी, धमाल और एंटरटेनमेंट की भरमार है. फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अमर, मीत और प्रेम के रूप में अपनी आइकॉनिक जोड़ी को दोहराते दिखेंगे.

Advertisment

फैंस लुटा रहे प्यार

फिलहाल ट्रेलर को दर्शकों और नेटिजन्स की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं इस फ्रैंचाइज के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो ऐसे में ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं लोगों के कमैंट्स पर...

यूजर्स ने किए ये कमैंट्स

एक यूजर ने लिखा, 'ये फ्रैंचाइज कभी निराश नहीं करती! फिर से मस्ती और कॉमेडी गोल्ड का धमाका! दिन गिन रहा हूं 21 नवंबर का! 
#Mastiii4 #Mastiii4TrailerOut #ComedyBlast”

एक और यूजर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, 'आख़िरकार हंसी के राजा फिर लौट आए हैं! #Mastiii4 का वाइब एकदम गोल्ड है — पागलपन, कन्फ्यूज़न और वो क्लासिक मस्ती जो सबको पसंद है!”

एक और ने लिखा, तैयार हो जाइए ROFL करने के लिए!  #Mastiii4 का ट्रेलर है एकदम दंगल! 21 नवंबर को थिएटर्स में धमाल मचने वाला है!'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देखकर ही हंसी नहीं रुक रही!  #Mastiii4 #Mastiii4TrailerOut #ComedyBlast”

एक फैन ने कहा, 'हंसी नहीं रुक रही! #Mastiii4TrailerOut में है ह्यूमर और दिल दोनों! ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी! 

एक यूजर ने लिखा, 'पागलपन फिर लौटा है धूमधाम के साथ! इस साल की #Mastiii4 में है nonstop धमााल और गोलमाल! 

इस बार मस्ती गैंग में शामिल हो रही हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी, जो कहानी में नया ट्विस्ट और ताजगी लेकर आई हैं. साथ ही अरशद वारसी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मल्कानी भी धमाल मचाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 'जटाधारा' की धमाकेदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी है फिल्म का दबदबा

Aftab Shivdasani Vivek Oberoi Riteish Deshmukh Mastiii 4
Advertisment