/newsnation/media/media_files/2025/11/09/jatadhara-box-office-collection-2025-11-09-13-06-16.jpg)
Jatadhara Box Office Collection Day 2
Jatadhara Box Office Collection Day 2: प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'जटाधारा' ने अपनी रिलीज के साथ ही टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की है. जी हां, फिल्म ने पहले दिन 1.47 करोड़ की कमाई की, और दूसरे दिन भी यह आंकड़ा 1.10 करोड़ तक पहुंच गया, जो इसके स्थिरता और बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है.
फिल्म ने बनाई मजबूत पकड़
फिल्म का तेलुगु ओरिजिनल वर्शन हिंदी में भी एक साथ रिलीज हुआ है, और हिंदी बेल्ट में इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. तेलुगु राज्यों में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और इसने अपने जॉनर में एक कल्ट हिट बनने की ओर कदम बढ़ाया है.
'जटाधारा' की असाधारण कहानी, सुधीर बाबू की दमदार परफॉर्मेंस और सोनाक्षी सिन्हा का रहस्यमय और इंटेंस अंदाज़ दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है. फिल्म में दिव्या खोसला का स्पेशल अपीयरेंस भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर शामिल हैं.
सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर
यह फिल्म एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रस्तुत किया है. फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल, और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं.
दिव्या विजय ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है, जबकि भविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में कार्य कर रही हैं. फिल्म का संगीत और साउंड डिज़ाइन ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित है और यह फिल्म की आत्मा मानी जा रही है. 'जटाधारा' इस साल की सबसे भव्य और विज़ुअली शानदार सिनेमैटिक अनुभवों में से एक मानी जा रही है, जो आस्था, नियति, प्रकाश और अंधकार के अनंत संघर्ष की एक महाकाव्यात्मक कथा प्रस्तुत करती है. फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और अच्छे बॉक्स ऑफिस आंकड़े दर्शाते हैं कि ये फिल्म अगले कुछ दिनों में एक शानदार वीकेंड की ओर बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर दिया शॉकिंग बयान, कहा-‘वो अच्छे बेटे हैं, पति नहीं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us