सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर दिया शॉकिंग बयान, कहा-‘वो अच्छे बेटे हैं, पति नहीं'

Sunita Ahuja Govinda: सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में गोविंदा के बारे में कहा कि वो दोबारा उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती हैं.

Sunita Ahuja Govinda: सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में गोविंदा के बारे में कहा कि वो दोबारा उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja Govinda

Sunita Ahuja Govinda

SunitaAhujaGovinda:गोविंदा की पत्नी सुनीताआहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर से सुनीताआहूजा अपने शॉकिंग बयान को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. सुनीता ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की है. सुनीताआहूजा का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सुनीताअक्सरगोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर बातें करती नजर आती हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं सुनीताआहूजा ने गोविंदा के बारे में और क्या कुछ कहा?

Advertisment

क्या बोलीं सुनीताआहूजा?

सुनीताआहूजा ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शॉकिंग बयान देते हुए उन्होंने गोविंदा और अपनी गलतियों के बारे में भी बातें कीं. सुनीता ने कहा कि जवानी में अक्सर इंसान गलती करता है. जो गोविंदा ने भी की है और मैंने भी की है. लेकिन एक उम्र ऐसी आती है जब आपको ये गलतियां शोभा नहीं देती. इस उम्र में आप अपने परिवार के साथ ही सुंदर लाइफबीताते हैं. मेरा और गोविंदा का सोचने का तरीका एकदम अलग है.’

गोविंदा को दोबारा पति नहीं बनाना चाहतीं

सुनीताआहूजा ने आगे कहा कि गोविंदा एक अच्छे पिता हैं, अच्छे बेटे हैं लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं. मैं दोबारा उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती. मेरे लिए उसका साथ इस जन्म में ही काफी है. सुनीता ने आगे कहा, ‘मैं गोविंदा को बोल भी चुकी हूं कि अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना, क्योंकि पति के रूप में तू मुझे नहीं चाहिए.’ सुनीता ने आगे कहा कि एक स्टार की पत्नी होने के लिए पत्थर दिल बनना पड़ता है. क्योंकि वो अपनी पत्नी के अलावा हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं. ये चीज समझने में मुझे 38 साल लग गए हैं.

कब हुई थी दोनों की शादी?

बता दें सुनीताआहूजा और गोविंदा के बीच तलाक कीखबरेंभीकाफीवायरलहुईथीं. हालांकिबादमेंसुनीताआहूजानेमीडियाकेसामनेआकरकहाथाकियेसिर्फअफवाहेंहैं. मुझेऔरगोविंदाकोकोईभीअलगनहींकरसकताहै. दोनोंकीशादीको 3 दशकसेभीज्यादाहोगएहैं. गोविंदानेसुनीताआहूजासे 1987 मेंशादीकीथी. लेकिनउसदौरानदोनोंनेगुपचुपतरीकेसेशादीकीथी

यह भी पढ़ें: Horror Movies: ऐसी हॉरर फिल्में, जिन्हें देखकर किसी को पड़ा दिल का दौरा, तो किसी को हुई खून की उल्टियां

Entertainment News Govinda Sunita Ahuja Govinda wife Sunita Ahuja Govinda And Sunita Ahuja sunita ahuja govinda marriage
Advertisment