Twinkle Khanna ने मेला फिल्म को लेकर बताई चौंकाने वाली बात, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Twinkle Khanna Voice Dubbed: हाल ही में अपने टॉक शो में ट्विंकल खन्ना ने मेला फिल्म को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Twinkle Khanna Voice Dubbed: हाल ही में अपने टॉक शो में ट्विंकल खन्ना ने मेला फिल्म को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Twinkle Khanna revealed shocking thing about Mela film you will not believe

Twinkle Khanna Voice Dubbed

Twinkle Khanna Voice Dubbed: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वरुण धवन हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में नजर आए. इस दौरान शो में कई दिलचस्प खुलासे हुए, जिनमें से एक ट्विंकल खन्ना की फिल्म 'मेला' को लेकर था. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

ट्विंकल खन्ना ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शो में वरुण धवन ने 'मेला' फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि ये उनकी फेवरेट फिल्म है और उन्हें ट्विंकल का किरदार रूपा बेहद पसंद आया. इस पर ट्विंकल ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, 'मैं रूपा से प्यार करती हूं, लेकिन फिल्म में जो आवाज आपने सुनी, वो मेरी नहीं है. दरअसल, मेकर्स को लगा कि मैं एक्टिंग अच्छे से नहीं कर रही हूं, इसलिए उन्होंने मेरी आवाज को किसी अस्थमा पेशेंट से डब करवा दिया था.'

ट्विंकल की इस बात पर काजोल, आलिया और वरुण जोर-जोर से हंसने लगे. वरुण ने मजाकिया अंदाज में कहा, ये आपकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी, क्योंकि आप असल में रूपा जैसी बिल्कुल नहीं हैं, फिर भी आपने वो किरदार निभाया.' इस पर ट्विंकल ने खुद पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं कुछ भी नहीं बनी. मैंने ये काम छोड़ दिया क्योंकि मुझे रूपा बनना पड़ा.'

'मेला' की असफलता और ट्विंकल का फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना

धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेला' में ट्विंकल खन्ना के साथ आमिर खान और फैसल खान लीड रोल में थे. हालांकि, फिल्म बड़े सितारों से सजी थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इसी फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने अभिनय से संन्यास लेकर लेखन की दुनिया में कदम रखा.

शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

खास बात ये भी रही कि 'मेला' की असफलता के बाद ही ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने का फैसला किया. हाल ही में एक शो के दौरान अक्षय कुमार ने बताया था कि ट्विंकल ने अक्षय से मजाक में शर्त रखी थी कि अगर 'मेला' फ्लॉप होती है, तो वो उनसे शादी करेंगी और ऐसा ही हुआ. दोनों की शादी जनवरी 2001 में हुई.

ये भी पढ़ें: OTT पर ये 5 वेब सीरीज हैं मस्ट वॉच, अगर नहीं देखी, तो आज ही करें लिस्ट में शामिल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Twinkle Khanna on Mela Film Too Much With Kajol and Twinkle Twinkle Khanna
Advertisment