/newsnation/media/media_files/2025/10/04/these-5-web-series-on-ott-are-must-watch-know-here-full-list-2025-10-04-18-17-04.jpg)
Highest Rating Must Watch Web Series
Highest Rating Must Watch Web Series: बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्मों और टीवी शोज से आगे बढ़कर अब लोग ओटीटी पर कुछ हटकर और ओरिजिनल कंटेंट देखने को ज्यादा परेफरेंस देने लगे हैं. ऐसे में अगर आप भी अच्छी स्टोरीलाइन, दमदार किरदार और शानदार एक्टिंग वाली वेब सीरीज की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें IMDb पर 9+ की हाई रेटिंग मिली है. इन वेब सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों, दोनों का भरपूर प्यार मिला है. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
प्रतीक गांधी स्टारर ये वेब सीरीज हर्षद मेहता की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 90 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में तहलका मचा दिया था. ये शो न सिर्फ प्रतीक गांधी के करियर का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि ओटीटी कंटेंट के स्तर को भी नई ऊंचाई दी. वहीं इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 9.2 की रेटिंग दी है. अब तो इसे एकबार जरूर देखना बनता है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
एस्पिरेंट्स
TVF द्वारा बनाई गई इस वेब सीरीज की कहानी UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें संघर्ष, दोस्ती, प्यार और करियर के बीच की जद्दोजहद को बहुत ही संवेदनशीलता से दिखाया गया है. 9.1 की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
गुल्लक
एक मिडल क्लास मिश्रा परिवार की छोटी-छोटी कहानियों को बड़ी खूबसूरती और ईमानदारी से दिखाने वाली ये सीरीज दर्शकों के दिलों को छू गई. इसका सादा अंदाज और मजबूत इमोशनल कनेक्शन इसे खास बनाता है. इसमें जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी, हर्ष मायर और सुनीता राजवार ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9.1 रेटिंग प्राप्त है. इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर जरूर देखें.
टीवीएफ पिचर्स
तीन दोस्तों की कहानी जो अपनी नौकरी छोड़ कर स्टार्टअप शुरू करने का सपना देखते हैं. ये सीरीज यंग इंडिया के एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी को प्रेरणादायक तरीके से पेश करती है. इस शो को आईएमबीडी पर 9.1 रेटिंग मिली है. दूसरे सीजन में जीतेन्द्र कुमार भी इस सीरीज का हिस्सा बने थे. 'पीचर्स' के दोनों सीजन आप जी 5 पर देख सकते हैं.
पंचायत
फुलेरा नाम के छोटे से गांव और वहां के लोगों की जिंदगी को बेहद रोचक और मजेदार तरीके से दिखाने वाली ये सीरीज ग्रामीण भारत की सच्चाई और उसकी खूबसूरती को सामने लाती है. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9.1 की रेटिंग प्राप्त है. पंचायत के सभी सीजन को आप प्राइम वीडियो पर जरूर देखें. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार जैसे मुख्य कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें: क्या जुबीन गर्ग को मैनेजर ने दिया था जहर? सिंगर की मौत को लेकर इस शख्स ने खोले राज