Twinkle khanna: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होंने बॉलीवुड में अपना बेजोर दम दिखाया है. बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे. तो वहीं उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया और दिग्गज एक्ट्रेस कहलाईं. वहीं राजेश और डिंपल की तरह उनकी दोनों बेटियों ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन ट्विंकल और रिंकी दोनों ही फिल्मी पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं
दोनों बहनों का फिल्मी करियर रहा फ्लाॅप
फिल्मी करियर फ्लाॅप होने के बाद जहां ट्विंकल ने राइटिंग में करियर बनाया, तो वहीं, रिंकी खन्ना ने फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से हमेशा के लिए दूरी बना ली. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहती हैं. हालांकि ट्विंकल फिल्मों से दूर रहने के बाद भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. इस वक्त ट्विंकल अपने एक पुराने पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं.
ट्विंकल ने बहन संग की थी शरारत
दरअसल, कुछ समय पहले ट्विंकल ने बहन रिंकी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है. वो अपनी छोटी बहन को चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वहीं इस पोस्ट में ट्विंकल ने रिंकी खन्ना के पति के साथ पहली मुलाकात के दौरान की गई एक मजेदार शरारत के बारे में भी बताया. ट्विंकल ने बताया कि 'जब रिंकी के पति समीर सरन पहली बार एक्ट्रेस से मिलने उनके घर गए थे, तो ट्विंकल ने ऐसा मजाक कर डाला था कि रिंकी को शर्मिंदा होना पड़ा था.
विनोद खन्ना को बना दिया था अपना पिता
ट्विंकल ने रिंकी के पति से कहा था, हम दोनों के पिता अलग हैं. मेरे पिता विनोद खन्ना हैं और इसके राजेश खन्ना और इस वजह से मैं लंबी हूं और ये नहीं.' वहीं ट्विंकल खन्ना की इस हरकत के बाद उनकी बहन रिंकी खन्ना शर्मसार हो गई थीं. लेकिन ट्विंकल को ये वाकया बेहद फनी लगता है. इसका जिक्र उन्होंने अपने पोस्ट में भी किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें य़े वाकया इतना मजेदार लगा था कि उनकी हंसते-हंसते हालत खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, मशहूर डायरेक्टर की ‘दायरा’ में इस दिग्गज साउथ सुपरस्टार संग जमेगी जोड़ी