करीना कपूर को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, मशहूर डायरेक्टर की ‘दायरा’ में इस दिग्गज साउथ सुपरस्टार संग जमेगी जोड़ी

Kareena Kapoor upcoming Movie: करीना कपूर की अगली फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है. जो कि क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है. उनके अपोजिट इस फिल्म में अक्षय कुमार और शाहरुख खान को टक्कर देने वाला सुपरस्टार दिखने वाला है. कौन है वो एक्टर? जानिए

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 202ss5-04-14T145546.016

करीना ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म 

Kareena Kapoor upcoming Movie: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की पिछली फिल्म 'सिंघम अगेन' थी. अजय देवगन की मल्टीस्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस किसी पिक्चर में नजर नहीं आईं, ऐसे में फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है .जो कि क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है. 

Advertisment

करीना ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म 

करीना ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम 'दायरा' है, जिसे मेघना गुलजार बना रही हैं. ये फिल्म अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को उजागर करती है और वर्तमान समाज की परेशानियों को पर्दे पर उतारती है. वहीं इस फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार और शाहरुख खान को टक्कर देने वाले साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे. फिल्म में करीना और पृथ्वीराज अपनी मजबूत भूमिकाओं के साथ काम करने को तैयार हैं, इस बात का अंदाजा आप करीना द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को देखकर भी लगा सकते हैं. 

करीना फिल्म को लेकर हैं एक्साइटेड

इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- 'मैं हमेशा कहती हूं कि मैं डायरेक्टर के अनुसार काम करती हूं. इस बार मुझे हमारे इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार और शानदार अभिनेता पृथ्वीराज के साथ काम करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं, जिनके काम की मैं दिल से प्रशंसा करती हूं. ये मेरी ड्रीम टीम है – दायरा, चलो मैं तैयार हूं.' 

पृथ्वीराज ने भी जाहीर की अपनी खुशी

वहीं करीना के अलावा साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज ने भी फिल्म ‘दायरा’ को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे निर्देशक मेघना गुलजार और को-स्टार करीना कपूर खान के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ पृथ्वीराज ने लिखा, "कुछ कहानियां उस पल से आपके साथ रह जाती हैं जब आप उन्हें सुनते हैं. मेरे लिए ‘दायरा’ ऐसी ही कहानी है. मेघना गुलजार और करीना कपूर खान के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. सभी को विशु की शुभकामनाएं.' फैंस अब पृथ्वीराज और करीना की इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'बुढ़ापे में स्टंट करके', अश्लील ड्रेस पहनकर फैशन इवेंट में पहुंचीं तनीषा मुखर्जी को देख भड़के यूजर्स

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें Kareena Kapoor Meghna Gulzar Prithviraj Sukumaran kareena kapoor upcoming film Daayra Kareena Kapoor new project
      
Advertisment