'बुढ़ापे में स्टंट करके', अश्लील ड्रेस पहनकर फैशन इवेंट में पहुंचीं तनीषा मुखर्जी को देख भड़के यूजर्स

Tanishaa Mukerji trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह बेहद ही अश्लील कपड़े पहने नजर आ रही हैं. उनके इस आउटफिट को लेकर फैंस उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Tanishaa Mukerji trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह बेहद ही अश्लील कपड़े पहने नजर आ रही हैं. उनके इस आउटफिट को लेकर फैंस उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-14-Apr-2025-12-29-PM-2286

तनीषा मुखर्जी का लुक देख फैंस हुए हैरान

Tanishaa Mukerji trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह इवेंट्स वगैरह में अक्सर स्पाॅट होती रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में तनीषा मुखर्जी एक इवेंट में स्पाॅट हुईं, जहां उनकी अतरंगी ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस इस दौरान नेट का ऐसा आउटफिट पहने दिखीं, जिसे देख लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisment

तनीषा मुखर्जी का लुक देख फैंस हुए हैरान

दरअसल, बीते दिन तनीषा मुखर्जी वर्ल्ड मैग्जीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट में पहुंची थीं. जहां उनके अलावा सुष्मिता सेन, हुमा कुरैशी से लेकर वामिका गब्बी जैसे तमाम सेलेब्स भी एक से एक स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. हालांकि इस इवेंट में तनीषा मुखर्जी अपने अटपटे लुक से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. उन्होंने इवेंट में ब्लैक कलर के नेट से बनी ड्रेस पहनी थी, जिसके कुछ हिस्सों पर ही बड़े-बड़े व्हाइट फूल लगे थे, जो उनके प्राइवेट पार्ट्स को कवर कर रहा था. इस ड्रेस को पहनकर जैसे ही तनीषा रेड कार्पेट तक आईं, तो उन्हें लोग देखते ही रह गए.

एक्ट्रेस ने नेट की ड्रेस पहन मचाया तहलका

हालांकि इस लुक के साथ वह खुद भी कम्फर्टेबल नहीं दिखीं. मगर उन्होंने किसी खास कारण से इसे कैरी किया था. इस आउटफिट के साथ तनीषा ने बालों का जूड़ा बनाए सिर पर एक ड्रामेटिक फेसिनेटर के साथ अपने लुक को पूरा किया, जो उन्हें प्रिंसेस लुक दे रहा था. हालांकि फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. अब उनके इस लुक को लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

लोगों ने एक्ट्रेस के लुक को किया ट्रोल

New Project - 2025-04-14T122439.496

एक यूजर ने लिखा, 'ये लुक अश्लील है', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा  'छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता', एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस के लुक की तुलना ऊर्फी जावेद से की, जो अपने अलग-अलग तरह के फैशन ऑप्शन्स के लिए जानी जाती हैं. यूजर ने कमेंट में लिखा- 'उर्फी जावेद की बहन कुल्फी', एक ने लिखा, 'मच्छरदानी पहनकर आ गई', एक ने लिखा- 'तनिषा से ऐसी उम्मीद नहीं थी..सचमुच', एक यूजर ने लिखा- 'बुढ़ापे में स्टंट करके दो पैसे कमाने कर नया तरीका', एक ने लिखा, 'इतने पैसे खर्च करने के बाद ये ड्रेस मिली.' इसी तरह से तमाम यूजर्स तनीषा मुखर्जी के इस लुक को देखकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'टैटू वाली द्रौपदी बन बटोरी सुर्खियां', तो कभी टीवी की नागिन बन छाईं ये हसीना

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Tanisha Mukherjee tanisha mukherjee trolled tanisha mukherjee new look
      
Advertisment