Twinkle Khanna-Akshay Kumar House Inside Photos: एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का आखिरी बार साल 2021 में फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और राइटर बन गई. एक्ट्रेस अपने पति अक्षय कुमार के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती है और लग्जरी लाइफ जीती हैं. चलिए देखते हैं इनके घर की इनसाइड फोटोज-
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/v1sGGSRbAkxIyPN0hftE.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावरकपल है. दोनों का घर मुंबई पर समुद्र किनारे बना हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/u3bjUWrNFCsxGdk9M2ar.jpg)
ट्विंकल का ये बंगला जुहू इलाके में है. जो काफी बड़े एरिया में फैला है. एक्ट्रेस के घर में खूब हरियाली देखने को मिलेगी और गार्डन काफी ज्यादा खूबसूरत है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/65n9bhTqhdWuO19vyuQS.jpg)
ट्विंकल खन्ना के घर का लिविंग एरिया भी काफी शानदार है. उनके घर में कई एंटीक चीजें भी लगाई गई है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/zPEd0Cv7uiVkBavA0kFi.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की दीवारों में बड़ी-बड़ी पेटिंग्स लगाई हैं, जो बेहद यूनिक है. लिविंग एरिया के टेबल के चारो ओर गोल्डन वर्क किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/vXDlzmPQuwv4nFU9q66e.jpg)
जैसे ट्विंकल को किताबों का शॉक है और वो खुद एक राइटर भी है. ऐसे में उनके घर में एक बड़ा बुक सेल्फ एरिया है, जहां हजारों किताबें रकी गई है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/tg5RDbRbx5jYGYXd4GIw.jpg)
एक्ट्रेस का बेडरूम काफी सिंपल है और वहां एक बड़ी खिड़की भी बनाई गई है. जहां से बाहर समंदर का नजारा दिखाई देता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/VKLCqEE5bjoxN8ejjOHu.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर में दौड़ते हुए बैल की पेंटिंग भी है. ज्योतिष में कहा जाता है कि घर में बैल की इस तरह की तस्वीर रखने से परिवार में शांति और खुशी बनी रहती है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/bgaDNGr68mrroYLyPcPg.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर का टीवी एरिया भी काफी सिंपल है. इसके सामने लकड़ी का टेबल रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'मैं पैशेनेट लव में हूं...' हनी सिंह ने रिलेशनसिप में होने का किया खुलासा? जानें किसे कर रहे डेट