पति अक्षय कुमार संग इस आलीशान बंगले में रहती हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख कहेंगे एक नंबर

Twinkle Khanna-Akshay Kumar House Inside Photos: ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती है और लग्जरी लाइफ जीती हैं. चलिए देखते हैं इनके घर की इनसाइड फोटोज-

Twinkle Khanna-Akshay Kumar House Inside Photos: ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती है और लग्जरी लाइफ जीती हैं. चलिए देखते हैं इनके घर की इनसाइड फोटोज-

author-image
Sezal Thakur
New Update
twinkle khanna (1)

Twinkle Khanna-Akshay Kumar House Inside Photos

Twinkle Khanna-Akshay Kumar House Inside Photos: एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का आखिरी बार साल 2021 में फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और राइटर बन गई. एक्ट्रेस अपने पति अक्षय कुमार के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती है और लग्जरी लाइफ जीती हैं. चलिए देखते हैं इनके घर की इनसाइड फोटोज- 

Advertisment

ak10

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावरकपल है. दोनों का घर मुंबई पर समुद्र किनारे बना हुआ है.

ak6 (2)

ट्विंकल का ये बंगला जुहू इलाके में है. जो काफी बड़े एरिया में फैला है. एक्ट्रेस के घर में खूब हरियाली देखने को मिलेगी और गार्डन काफी ज्यादा खूबसूरत है.

ak4 (2)

ट्विंकल खन्ना के घर का लिविंग एरिया भी काफी शानदार है. उनके घर में कई एंटीक चीजें भी लगाई गई है.

ak1 (4)

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की दीवारों में बड़ी-बड़ी पेटिंग्स लगाई हैं, जो बेहद यूनिक है.  लिविंग एरिया के टेबल के चारो ओर गोल्डन वर्क किया गया है.

ak8 (2)

जैसे ट्विंकल को किताबों का शॉक है और वो खुद एक राइटर भी है. ऐसे में उनके घर में एक बड़ा बुक सेल्फ एरिया है, जहां हजारों किताबें रकी गई है.

ak7 (2)

एक्ट्रेस का बेडरूम काफी सिंपल है और वहां एक बड़ी खिड़की भी बनाई गई है. जहां से बाहर समंदर का नजारा दिखाई देता है.

ak11

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर में दौड़ते हुए बैल की पेंटिंग भी है. ज्योतिष में कहा जाता है कि घर में बैल की इस तरह की तस्वीर रखने से परिवार में शांति और खुशी बनी रहती है.

ak9ज

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर का टीवी एरिया भी काफी सिंपल है. इसके सामने लकड़ी का टेबल रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'मैं पैशेनेट लव में हूं...' हनी सिंह ने रिलेशनसिप में होने का किया खुलासा? जानें किसे कर रहे डेट

Twinkle Khanna latest news in Hindi Entertainment News in Hindi akshay-kumar Akshay Kumar house Bollywood News in Hindi
Advertisment