Anupamaa Spoiler: आंखे बंद करके भी राही को माला पहनाएगा प्रेम, देखती रह जाएगी माही

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 27 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 27 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupama Show

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में इस समय क्रिसमस सेलिब्रेशन चल रहा है. शो में  नई राही बन अद्रिजा रॉय ने एंट्री ले ली है और उसका प्रेम संग रोमांस भी देखने को मिल रहा है. शो में अब तक दिखाया गया कि  शाह हाउस के सभी परिवार वाले क्रिसमस ट्री सजाते हैं और बा सभी को पार्टी करने की इजाजत दे देती है. फिर घर के लोग रेड कपड़े पहनते हैं और खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान प्रेम राही के करीब जाकर उसके ऊपर प्यार बरसाने की कोशिश करता है. अब अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा चलिए जानते हैं. 

Advertisment

राही संग रोमांस करेगा प्रेम

प्रेम राही के साथ रहने का कोई भी मौक नहीं छोड़ रहा है, वो हर बार राही के पीछे-पीछे जा रहा है. वहीं, राही उससे दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच  क्रिसमस पार्टी में घर के सभी आंखों में पट्टी बांधकर गेम खेलते हैं. इस दौरान प्रेम जहां राही जाती है, वहीं जाता है और उसे माला पहना देता है और गेम जीत जाता है. फिर जब सब लोग अपनी आंखें खोलते हैं तो राही को तो झटका लगता ही है. इसके अलावा माही और अनुपमा भी शॉक रह जाते हैं. 

खुद को चोट पहुंचाएगी राही

शो में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम गेम जीतने के बाद राही से उसके दिल की बात पूछता है, लेकिन वो डर जाती है और खुद को चोट पहुंचा लेती है. ऐसे में सभी घर वाले राही को कमरे में ले जाता है. फिर प्रेम राही से मिलता है और उसका ध्यान रखता है. साथ ही प्रेम राही को धमकी देता है कि वो अज के बात खुद को चोट ना पहुंचाए. वहीं शो में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुपमा प्रेम का सच जानने के लिए एक प्लान बनाएगी और सभी घर वालों को एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने के लिए ले जाएगी, जिसका नाता प्रेम से जुड़ा होगा. अब ये देखना होगा कि प्रेम की सच्चाई कब सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की इस कदर दीवानी थी ये मिस यूनिवर्स, एक्टर के पोस्टर पर खत्म कर देती थी सारी पॉकेटमनी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupamaa latest news in Hindi Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor anupamaa show Star Plus Show Anupamaa TV Show Anupamaa Anupamaa Spoiler
      
Advertisment