सलमान खान की इस कदर दीवानी थी ये मिस यूनिवर्स, एक्टर के पोस्टर पर खत्म कर देती थी सारी पॉकेटमनी

Salman Khan: सलमान खान के कई बड़े स्टर्स भी फैन है. एक एक्ट्रेस तो सलमान की इतनी बड़ी फैन हैं कि वो एक समय पर अपनी सारी पॉकेटमनी सिर्फ एक्टर के पोस्टर्स खरीदने में खर्च कर देती थी.

Salman Khan: सलमान खान के कई बड़े स्टर्स भी फैन है. एक एक्ट्रेस तो सलमान की इतनी बड़ी फैन हैं कि वो एक समय पर अपनी सारी पॉकेटमनी सिर्फ एक्टर के पोस्टर्स खरीदने में खर्च कर देती थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
susmita sen

Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर की एक्टिंग ही नहीं फैंस उनके अंदाज और लुक के भी दीवाने हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. सिर्फ आम लोग ही नहीं एक्टर के कई बड़े स्टर्स भी फैन है. इनमें से ही एक है मिस यूनवर्स जो आज एक बड़ी एक्ट्रेस भी है, वो सलमान की डाई हार्ट फैन हैं. एक समय तो ये हसीना अपनी सारी पॉकेटमनी सिर्फ एक्टर के पोस्टर्स खरीदने में खर्च कर देती है. उनके कमरे में हर जगह सलमान के पोस्ट रहते थे. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Susmita Sen) की, जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जिता था. वहीं, एक्ट्रेस ने साल 1999 में सलमान के साथ फिल्म बीवी नंबर 1 में काम किया था. लेकिन एक्ट्रेस इससे पहले से ही सलमान की डाई हार्ट फैन रही है. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक पोडकास्ट में बताया कि वो  'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) के समय से सलमान की फैन थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे जो भी पॉकेट मनी मिलती, मैं उससे सलमान के पोस्टर खरीदती थी. उन दिनों 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी और मेरे पास उस फिल्म के कबूतर की तस्वीर भी थी, क्योंकि उसका कनेक्शन सलमान की फिल्म से था.

susmita

माता-पिता देते थे धमकी

सुष्मिता सेन ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता स्कूल का होमवर्क ना करने पर पोस्टर हटाने की धमकी देते है. ऐसे में एक्ट्रेस हमेशा टाइम से अपना होमवर्क कर लेती था. सुष्मिता ने कहा उस समय वो सलमान खान (Salman Khan) से प्यार करती थी. फिर एक्ट्रेस ने बताया कि बीवी नंबर 1 में साथ काम करने के बाद वो और सलमान दोस्त बन गए. जब सुष्मिता ने सलमान को बताया कि उनके कमरे पर सलमान के पोस्टर हुआ करते थे और उनकी फेवरेट फिल्म 'मैंने प्यार किया' है. इसके बाद एक्टर ने सुष्मिता के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' करने का फैसला किया था, ये फिल्व साल 2005 में रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें- बेटा-बेटी के गोरे-सावले रंग पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, सवाल उठाने वालों को ऐसे किया 'खामोश'

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan News Today salman khan birthday Susmita sen
      
Advertisment