देखते ही देखते कितनी बदल गईं TV की 'शांति', 2 बच्चों की मां 53 की उम्र में दिखती हैं गजब की फिट

Mandira Bedi Birthday special: फेंमस एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी आज 15 अप्रैल को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करती हैं. उन्हें देख कोई नहीं कह सकता है कि वह दो बच्चों की मां हैं.

Mandira Bedi Birthday special: फेंमस एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी आज 15 अप्रैल को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान करती हैं. उन्हें देख कोई नहीं कह सकता है कि वह दो बच्चों की मां हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Apr-2025-09-53-AM-1133

मंदिरा बेदी इस उम्र में भी दिखती हैं गजब की फिट

Mandira Bedi Birthday special: 15 अप्रैल को टीवी की 'शांति' के नाम के दर्शकों के बीच मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं.मंदिरा बेदी ने 'शांति' के अलावा 'औरत', 'दुश्मन' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसी कई टीवी सीरियल में काम कर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के बीच कबी न भूलने वाली पहचान बनाई है. 

मंदिरा कर चुकी हैं इन फिल्मों में काम

Advertisment

 टीवी के अलावा मंदिरा ने कई फिल्में में भी काम किया है. वह शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में प्रीति का किरदार निभा चुकी है. इसके अलावा मंदिरा 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 की मेजबानी की है. हालांकि जब एक्ट्रेस ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में होस्ट किया था तो उन्होंने एक महिला होने के नाते काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं.

इस उम्र में भी दिखती हैं गजब की फिट

इन दिनों मंदिरा एक्टिंग से दूर हैं, हालांकि वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अक्सर अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ करती है. बता दें कि मंदिरा 53 साल की हो गई हैं और इस उम्र में भी वह अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं.

मंदिरा ने खुद को इस उम्र में भी इतना फिट और यंग बनाकर रखा है कि उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. जिसमें उनका अंदाज देखते ही बनता है. कई बार तो फैंस शांति की एक्ट्रेस का ये लुक देखखर दंग रह जाते हैं. उनकी फिटनेस देख कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह दो बच्चों की मां हैं. 

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में

मंदिरा बेदी  की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने साल 1999 में डायरेक्टर राज कौशल के साथ शादी की थी. वहीं राज से शीदा के 12 साल के बाद 2011 में मंदिरा बेदी ने एक बेटे को जन्म दिया था. वहीं आपको बता दें कि बेटे के जन्म के बाद साल 2020 में एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ मिलकर एक 4 साल की बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा रखा है.

वहीं एक्ट्रेस की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आया जब अचानक उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया. बता दें कि 30 जून, 2021 को राज का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था. राज एक फिल्म निर्माता थे जिन्होंने 'प्यार में कभी कभी' और 'शादी के लड्डू' सहित कई फिल्मों का डायरेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें- 'जया बच्चन को तलाक देकर रेखा से शादी कर लीजिए', परेशान हुए अमिताभ बच्चन तो यूजर्स ने दी ऐसी सलाह

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Mandira Bedi mandira bedi husband हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Mandira Bedi Instagram mandira bedi news Mandira Bedi cricket Mandira bedi Photo Mandira Bedi looks Mandira Bedi age Mandira bedi hot photo
Advertisment