/newsnation/media/media_files/2025/04/14/5s2wjDslHWsE0GYVHNfl.jpg)
क्यों परेशान हैं बिग बी?
Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन का नाम उन सितारों की लिस्ट में आता है, जो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. बिग बी कोई यादें हो या फिर कोई लम्हे या फिर कोई परेशानी अक्सर पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में बिग बी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वह एक चीज को लेकर बहुत परेशान हैं. वहीं इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से इस परेशानी का हल भी मांगा है.
क्यों परेशान हैं बिग बी?
अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन को ऐसा क्या हुआ है जो वह परेशान हैं. तो आपको बता दें कि उनके परेशान होने की वजह उनकी न तो कोई हेल्थ प्रॉब्लम है और नहीं कोई फैमिली प्रॉब्लम है. बल्कि वो इसलिए परेशान हैं कि उनकी फैन-फॉलोइंग नहीं बढ़ रही है. बिग बी का कहना है कि वह अभी 49 मिलियन फॉलोअर्स पर ही अटके हुए हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए.'
T 5347 - बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2025
कोई उपाय हो तो बताइए !!!
लोगों ने दिए ऐसे सलाह
अब बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोग मजेदार कमेंट कर उन्हें इस परेशानी की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जया जी को फटकार लगाते हुए कोई वीडियो पोस्ट कीजिए, फैन-फॉलोइंग अपने आप बढ़ेगी.' एक ने कहा, 'सर मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जया बच्चन को अनफॉलो कर दीजिए. कृपा वहीं रुकी हुई है', एक यूजर ने लिखा- 'सांसद जी के नाम से बच्चन जी हटवा दो सांसद जी को अध्यक्ष जी पर गुस्सा भी नहीं आएगा और जो कृपा जो अटकी हुई है वो भी आप पर बरस पड़ेगी.', एक अन्य ने लिखा- 'रेखा जी के साथ तस्वीर अपलोड करो' इसी तरह से तमाम फैंस बिग बी के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जवानों और आर्मी अफसरों को रिलीज से पहले दिखाई जाएगी 'Ground Zero', 38 साल बाद श्रीनगर में होगा किसी फिल्म का प्रीमियर