'जया बच्चन को तलाक देकर रेखा से शादी कर लीजिए', परेशान हुए अमिताभ बच्चन तो यूजर्स ने दी ऐसी सलाह

Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी की वजह का खुलासा किया है. अब उनके इस पोस्ट को लेकर फैंस अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-14T173114.323

क्यों परेशान हैं बिग बी?

Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन का नाम उन सितारों की लिस्ट में आता है, जो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. बिग बी कोई यादें हो या फिर कोई लम्हे या फिर कोई परेशानी अक्सर पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में बिग बी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वह एक चीज को लेकर बहुत परेशान हैं. वहीं इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से इस परेशानी का हल भी मांगा है. 

Advertisment

क्यों परेशान हैं बिग बी?

अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन को ऐसा क्या हुआ है जो वह परेशान हैं. तो आपको बता दें कि उनके परेशान होने की वजह उनकी न तो कोई हेल्थ प्रॉब्लम है और नहीं कोई फैमिली प्रॉब्लम है. बल्कि वो इसलिए परेशान हैं कि उनकी फैन-फॉलोइंग नहीं बढ़ रही है. बिग बी का कहना है कि वह अभी 49 मिलियन फॉलोअर्स पर ही अटके हुए हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए.'

लोगों ने दिए ऐसे सलाह

New Project - 2025-04-14T172514.377

अब बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोग मजेदार कमेंट कर उन्हें इस परेशानी की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जया जी को फटकार लगाते हुए कोई वीडियो पोस्ट कीजिए, फैन-फॉलोइंग अपने आप बढ़ेगी.' एक ने कहा, 'सर मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जया बच्चन को अनफॉलो कर दीजिए. कृपा वहीं रुकी हुई है', एक यूजर ने लिखा- 'सांसद जी के नाम से बच्चन जी हटवा दो सांसद जी को अध्यक्ष जी पर गुस्सा भी नहीं आएगा और जो कृपा जो अटकी हुई है वो भी आप पर बरस पड़ेगी.', एक अन्य ने लिखा- 'रेखा जी के साथ तस्वीर अपलोड करो' इसी तरह से तमाम फैंस बिग बी के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जवानों और आर्मी अफसरों को रिलीज से पहले दिखाई जाएगी 'Ground Zero', 38 साल बाद श्रीनगर में होगा किसी फिल्म का प्रीमियर

bollywood latest news Entertainment News in Hindi latest entertainment news Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan twitter मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan Rekha
      
Advertisment