The Kapil Sharma Show: वरुण धवन को सारा से बचकर रहने की इन एक्टर्स ने दी थी सलाह

इस दौरान सारा और वरुण हाल ही में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे जहां दोनों ने काफी मस्ती की. शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

इस दौरान सारा और वरुण हाल ही में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे जहां दोनों ने काफी मस्ती की. शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sara Ali Khan

सारा अली खान और वरुण धवन ने कपिल शर्मा शो में की मस्ती( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagarm)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुली नं . 1’ (Coolie No 1) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान सारा और वरुण हाल ही में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे जहां दोनों ने काफी मस्ती की. शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कपिल शर्मा के शो में वरुण धवन और सारा ने एक दूसरे की खूब खिंचाई की. सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वरुण को लेकर एक शॉकिंग बात का खुलासा हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Atrangi Re: सारा और अक्षय कुमार की शूटिंग की Photos हुईं वायरल

इस प्रोमो वीडियो में सारा वरुण धवन के लिए कहती हैं कि वरुण मुझसे पूछता था कि मैं इंस्टाग्राम पर जूतियों की इतनी फोटोज़ क्यों डालती थी, फिर मैं जूतियों की फोटो डालती थी तो इसे टैग कर देती थी. इसके बाद वरुण धवन बोलते हैं, 'फिर जब ये जूतियों की फोटो डालती थी और मुझे टैग करती थी तो कोई और मुझपर गुस्सा करता था.' वरुण की ये बात सुनकर सारा अली खान कहती हैं, 'छोड़ ना यार.. अब कोई नहीं होगा गुस्सा, अब हम आपको छू भी सकते हैं.' सारा और वरुण के बीच हो रही इस बात में कहीं ना कहीं वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का ही जिक्र हो रहा था.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे बनीं 'देसी गर्ल', Video शेयर कर कही ये बात

दोनों के बीच की बातों को सुनकर लगता है कि वरुण और नताशा के बीच शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं शो के दौरान वरुण ने भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की खूब खिंचाई की. वरुण ने कहा कि मैं सारा के साथ काम कर रहा था तो मुझे आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल ने मैसेज किया था. इस पर सारा पूछती हैं, क्या बोला उन्होंने? इस पर वरुण धवन कहते हैं, 'यही कि बचकर रहना.' बता दें कि शो में सारा गुलाबी जंपसूट पहने नजर आईं तो वहीं वरुण ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में दिख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Varun Dhawan Coolie No 1
Advertisment