अंकिता लोखंडे का साड़ी में वीडियो वायरल (Photo Credit: फोटो- @lokhandeankita Instagarm)
नई दिल्ली:
फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो येलो कलर की साड़ी में पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे का ये वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है. वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की अदाएं देखने लायक हैं. वहीं इससे पहले अंकिता का जी रिश्ते अवार्ड का डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के पहले Photoshoot की तस्वीरें हुईं वायरल, एक्ट्रेस को पहचानना है मुश्किल
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है और यकीन मानो ये बहुत खूबसूरत जवाब होता है.' अंकिता के इस खूबसूरत वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैम आप कितनी खूबसूरत हो.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अंकिता मैम आपका डांस और तस्वीरें हमारा दिल लूट लेती हैं.'
यह भी पढ़ें: क्रिसमस की तैयारी में जुटीं ताहिरा कश्यप ने शेयर किया Video
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी. इस शो में अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इस शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ, लेकिन आगे जाकर दोनों के रास्ते अलग हो गए. इस शो के बाद अंकिता कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' में नजर आई थीं.