New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/09/uorfi-javed-ranbir-kapoor-84.jpg)
Uorfi Javed on Ranbir kapoor( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Uorfi Javed on Ranbir kapoor( Photo Credit : social media)
Uorfi Javed on Ranbir kapoor: सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन दीवा उर्फी जावेद हर दिन अपने अजीबो-गरीब फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी के बोल्ड फैशन को लेकर अक्सर लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. हालांकि, कई बॉलीवुड स्टार्स ने उर्फी के फैशन और हिम्मत की तारीफ भी की है. इन स्टार्स में रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर तक शामिल हैं. तो वहीं बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन को बकवास बताया था. रणबीर के इसी बयान पर अब उर्फी ने करारा जवाब दिया है.
रणबीर की क्या औकात है
हाल में उर्फी ने एक इंटरव्यू में अपने फैशन सेंस को डिफेंड करते हुए रणबीर कपूर को लताड़ लगाई है. यहां उर्फी रणबीर के 'Bad Taste' कॉमेंट पर भड़कती नजर आई हैं. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि, वह अपने फैशन टेस्ट और कपड़ों के लिए रणबीर की राय की टेंशन नहीं लेती हैं क्योंकि बेबो ने उनकी तारीफ की है. जब करीना कपूर की कही हुई बात उनको खुश करने के लिए काफी है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि करीना कपूर के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर वो खुशी से उछल पड़ी थीं. उन्हें ऐसा लगा था कि जिंदगी में कुछ तो हासिल किया है.
करीना की तारीफ मेरे लिए सबकुछ है
बिग बॉस OTT फेम कंटेस्टेंट उर्फी ने कहा कि, "भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है, तो, रणबीर की औकात ही क्या है? मुझे किसी भी चीज पर किसी के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है."
करीना ने किया था उर्फी के फैशन को सैल्यूट
बता दें कि, मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने उर्फी के फैशन को लेकर काफी कुछ बोला था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "मैं उर्फी जितनी हिम्मत वाली नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद बहादुर और हिम्मती लड़की है. फैशन खुद को जाहिर करने और बोलने की आजादी के बारे में है. मुझे लगता है कि जिस कॉन्फिडेंस के साथ उर्फी ये करती हैं वो सच में बहुत अच्छी और अद्भुत दिखती हैं. यही फैशन है - जब आप अपनी खुद की बॉडी और स्किन में खुद को सहज महसूस करते हैं. सैल्यूट."
यह भी पढ़ें- क्यों पैपराजी पर भड़क जाती हैं जया बच्चन...? बॉलीवुड की 'गुड्डी' को है ये बीमारी
बता दें कि, करीना कपूर के चैट शो में ही रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने उर्फी के कपड़ों और फैशन को बुरा टेस्ट बताते हुए कहा था कि उन्हें ऐसा फैशन बिल्कुल पसंद नहीं है.