'निमकी मुखिया' फेम भूमिका गुरुंग जल्द बनेंगी दुल्हन, जानें कौन है दूल्हा

बीते दिनों मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना ने शादी रचाई तो वहीं अब भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने भी ये खुशखबरी सुना दी है

बीते दिनों मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना ने शादी रचाई तो वहीं अब भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने भी ये खुशखबरी सुना दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nimki mukhiya marriage

'निमकी मुखिया' फेम भूमिका गुरुंग जल्द बनेंगी दुल्हन( Photo Credit : फोटो- @gurungbhumika Instagram)

टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में 'निमकी' के किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. साल 2022 की शुरुआत होते ही टीवी जगत की एक्ट्रेसेस एक के बाद एक कर के शादी कर रही हैं बीते दिनों मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना ने शादी रचाई तो वहीं अब भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने भी ये खुशखबरी सुना दी है. भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) अपने बॉयफ्रेंड और रेस्तरां कंसल्टेंट शेखर मल्होत्रा के साथ शादी रचा रही हैं. भूमिका ने बताया कि वह मार्च 2022 में शादी करेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: PHOTO: फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) 8 मार्च को शादी करेंगी और इससे पहले 6 और 7 मार्च को हल्दी, मेहंदी और संगीत फंक्शन होगा जिसमें सितारों और परिवार वालों का जमावड़ा होगा. शादी के कुछ दिन पहले ही भूमिका और शेखर इंगेजमेंट करेंगे. 

भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) और शेखर मल्होत्रा के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. एक इंटरव्यू में भूमिका ने बताया कि वह और शेखर शादी की पूरी तैयारी खुद ही करेंगी और परिवार वालों को परेशान नहीं करेंगी. बता दें कि भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) इससे पहले अपने अमित सिंह गोसाईं के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं. दोनों ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद जब भूमिका और अमित अलग हुए तो वह डिप्रेशन में चली गई थीं. 

nimki mukhiya Bhumika Gurung Bhumika Gurung marriage Bhumika Gurung photos
Advertisment