PHOTO: फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंसी के दौरान भी बोल्डनेस का सारी हदें पार कर रही हैं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से झलक रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Rihana

फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप( Photo Credit : फोटो- @badgalriri Instagram)

हॉलीवुड के फेमस सिंगर और मॉडल रिहाना (Rihanna) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर रिहाना (Rihanna) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था. रिहाना (Rihanna) जल्द ही बॉयफ्रेंड एसैप रॉकी (Asap Rocky) के बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस दौरान रिहाना सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप के साथ बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में रिहाना (Rihanna) ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

रिहाना प्रेग्नेंसी के दौरान भी बोल्डनेस का सारी हदें पार कर रही हैं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से झलक रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रिहाना (Rihanna)ने ब्लैक कलर का फ्रंट ओपन टॉप पहना हुआ है जिसमें उनका प्यारा सा बेबी बंप दिखाई दे रहा है. रिहाना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइलिश चोटी की है और ब्राउन लिपस्टिक लगाई है जो उन पर जच रही है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

वहीं इससे पहले प्रेग्नेंसी की खबर को ऑफिशियल करते हुए रिहाना ने एसैप रॉकी (Asap Rocky) के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था. बता दें कि रिहाना और एसैप रॉकी (Asap Rocky) करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर साथ में नजर आते थे. दोनों ने अपने रिश्ते की ऑफिशयल अनाउंसमेंट साल 2021 में की थी. एक इंटरव्यू के दौरान रिहाना को एसैप रॉकी (Asap Rocky) ने 'लव ऑफ माय लाइफ' कहकर बुलाया था.

Rihanna baby bump Rihanna Rihanna News Rihanna photo
      
Advertisment